Home / Photo Gallery / uttar-pradesh /दुल्हनों की कलाइयों को सजाते हैं फिरोजाबाद के ये रंग, क्या खास है इनमें देखें Photos

दुल्हनों की कलाइयों को सजाते हैं फिरोजाबाद के ये रंग, क्या खास है इनमें देखें Photos

फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश का यूं तो हर जिला कुछ खास है क्योंकि हर जगह अपनी कुछ खासियत है. लेकिन यहां के एक जिले में इन दिनों काफी चहल पहल है. शादियों का सीजन चल रहा है और इस कारण प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में इन दिनों शादी की खरीदारी जोर शोर से हो रही है. खासतौर पर विश्व प्रसिद्ध कांच की चूड़ियों की. सुहागनगरी के नाम से फेमस इस शहर से ना सिर्फ प्रदेश में बल्कि पूरे देश में शादियों के समय खास तौर पर चूड़ियों का कारोबार होता है. परम्परागत कांच की चूड़ियों में समय के साथ कई नए प्रयोग किए जा रहे हैं ताकि महिलाओं की कलाईयां और सुंदर लग सकें. इसके अलावा दुल्हनों के लिए चूड़ा सेट भी यहां काफी डिमांड रहती है. हालांकि मेटल और सिप के चूड़े भी मार्केट में जगह बना चुके हैं लेकिन कांच का अपना अलग महत्व है और आज भी महिलाओं के बीच यह पहली पसंद है.

01

प्लेन चूड़ियों के बाद यहां की गोल्ड टच वाली चूडियां काफी पसंद किया जाता है. विभिन्न रंगों में आने वाली इन चूड़ियों की खासियत यह है कि इसे किसी भी प्लेन चूड़ी के साथ मैच करके हाथों की रंगत बढ़ाई जा सकती है.

02

चूड़ियों के अलावा यहां पर सबसे ज्यादा बिक्री कांच के बैंगल्स की होती है. चार—चार और दो—दो के सेट में आने वाले इन बैंगल्स को सिंगल भी पहना जा सकता है और चूड़ियों के साथ मैच भी किया जा सकता है. समय के साथ इनमें काफी नई डिजाइंस बनाई जाने लगी है. इसके अलावा कांच की कटाई करके बनने वाली डिजाइंस भी इन्हें आकर्षक बनाती है.

03

कांच की चूड़ियों पर वेलवेट वर्क वाली चूड़ियां शादी के सीजन में खास तौर पर हिट है. वेलवेट लगने से चूड़ियों का लुक काफी बदल जाता है. साड़ी, लहंगे और सूट के साथ इन्हें कैरी किया जा सकता है. खास बात यह है कि इनमें कई तरह के इंग्लिश कलर्स बाजार में उपलब्ध हैं.

04

शादी का सीजन हो और दुल्हन के लिए कुछ खास ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. बाजार में इन दिनों शादी के सीजन को देखते हुए कई आकर्षक चूड़ा डिजाइंस उपलब्ध हैं. बने बनाए चूड़ों के अलावा दुल्हनें अपने अनुसार भी चूड़ा डिजाइन करवा सकती हैं. साथ ही कपल चूड़ा भी है जिसमें दूल्हा दुल्हन के नाम लिखवाए जा सकते हैं.

  • 04

    दुल्हनों की कलाइयों को सजाते हैं फिरोजाबाद के ये रंग, क्या खास है इनमें देखें Photos

    प्लेन चूड़ियों के बाद यहां की गोल्ड टच वाली चूडियां काफी पसंद किया जाता है. विभिन्न रंगों में आने वाली इन चूड़ियों की खासियत यह है कि इसे किसी भी प्लेन चूड़ी के साथ मैच करके हाथों की रंगत बढ़ाई जा सकती है.

    MORE
    GALLERIES