मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना ODOP (एक जिला-एक उत्पाद) की धूम पूरी दुनिया में होगी. 22 से 26 मई के दौरान स्विट्जरलैंड के दावोस में होने वाला विश्व आर्थिक मंच इसका जरिया बनेगा. दावोस आने वाले पूरी दुनिया के डेलिगेट्स को उत्तर प्रदेश के खास ओडीओपी उत्पादों का गिफ्ट हैंपर दिया जाएगा. केंद्र सरकार की मांग पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से इस बाबत 600 गिफ्ट हैंपर भेजे जा चुके हैं.
गिफ्ट हैंपर में जो चीजें भेजी गईं हैं उनमें कन्नौज का इत्र, नवाबों के शहर लखनऊ के चिकनकारी एवं जरी-जरदोजी के सामान, वाराणसी का रेशमी स्टोल, मैनपुरी के तारकशी के उत्पाद और आजमगढ़ की ब्लैक पॉटरी के उत्पाद शामिल हैं. इसी बहाने पूरी दुनिया यूपी के कुछ खास उत्पादों की खूबियों से वाकिफ होगी. इससे वैश्विक पटल पर ब्रांड यूपी की पहचान और मुकम्मल होगी.
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के हर जिले के कुछ उत्पाद ऐसे हैं जो अपनी खूबियों के नाते वहां की पहचान हैं. ऐसी चीजों के उत्पादन में पीढ़ियों से लोग लगे हैं. उनके परंपरागत हुनर के संरक्षण, संवर्धन के लिए योगी सरकार 1.0 में 24 जनवरी 2018 को उत्तर प्रदेश के प्रथम स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री ने इस बेहद महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ किया था.
IPL 2022: हार्दिक पंड्या अब तक नहीं हारे आईपीएल फाइनल, नजर रिकॉर्ड 5वें खिताब पर
कपिल सिब्बल ने भी छोड़ा साथ, कांग्रेस पार्टी से 3 महीने में इन 5 बड़े नेताओं ने दिया इस्तीफा
तापमान बढ़ते ही सूखी गंगा: आचमन को भी नहीं मिल रहा शुद्ध जल, नाव रेत में फंसीं, देखें फोटो
PHOTOS: इंग्लैंड दौरे से पहले छुट्टियां बिताने मॉलदीव पहुंचे रोहित शर्मा, पत्नी रितिका संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर