एनसीआर के गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद इलाके में एक परिवार ने सभी बेड़ियों को तोड़ते हुए अपनी बेटी की उस इच्छा को पूरा किया जो वह बचपन से चाहती थी. परिवार ने शादी से एक दिन पहले बेटी की घुड़चढ़ी करवाई। इतना ही नहीं बैंड बाजे के साथ पूरा परिवार जमकर नाचा. यह शहर में पहला मामला था जब दूल्हे से पहले दुल्हन ने घुड़चढ़ी की रस्म पूरी की. दुल्हन के घुड़चढ़ी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
पूरा मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर सेक्टर-3 का है, जहां के रहने वाले प्रमेंद्र शर्मा ने अपनी बेटी ख़ुशी घुड़चढ़ी कराई. पिता प्रमेंद्र शर्मा ने कहा कि खुशी की बचपन से ही तम्मना थी कि शादी में उसकी घुड़चढ़ी हो. जिसको देखते हुए उसकी घुड़चढ़ी गानेबाजे के साथ परिवार वालों करवाया. उन्होंने बताया कि 10 साल पहले खुशी की मामी की भी घुड़चढ़ी नागपुर में हुई थी.
वहीं खुशी ने बताया कि 10 साल पहले जब उसने अपनी होने वाली मामी की घुड़चढ़ी देखी थी, तभी से उसकी भी ये इच्छा थी. उन्होंने बताया कि जब यह बात उन्होंने परिवार को बताई तो वे झट से तैयार हो गए. खुशी ने कहा कि उन्होंने उस मिथक को भी तोड़ा जिसमें कहा गया है कि सिर्फ लड़के ही घुड़चढ़ी करते हैं. खुशी मेरठ से बीटेक कर रही हैं. फाइनल ईयर की स्टूडेंट हैं.
Border Gavaskar Trophy में 'मैन ऑफ द सीरीज' जीतने वाले 3 प्लेयर्स मचाएंगे तबाही! जानें टॉप पर कौन?
Photos: 'जय कुतिया महारानी मां', देखिए यूपी के इस अनोखे मंदिर की तस्वीरें
Shaheen Afridi Wedding : निकाह के बाद रोमांटिक हुए पाक पेसर….बेगम संग खिंचवाई इंटीमेंट तस्वीरें…आपने देखी क्या?
इस वजह से आत्महत्या करने वाला था साउथ का ये सुपरस्टार! कर चुका 3 शादियां, 4 बच्चों का है पिता