गाज़ियाबाद. अगर आप भी नए स्वाद की तलाश में रहते हैं तो गाज़ियाबाद में आपका स्वागत है. दिल्ली से सटे इस पुराने शहर की हर गली में यूं तो कुछ ऐसा है जो आपको उंगलियां चाटने पर मजबूर कर दे, पर कुछ जॉइंट्स यहां खासी शोहरत रखते हैं. जिले की सड़कों के किनारे, चौक-चौराहों, पुराने बस अड्डों और तंग गलियों में कई ऐसे फूड कॉर्नर हैं, जिनके स्वाद की चर्चा जिले के बाहर तक होती है. आप गाज़ियाबाद आएं तो अपने फेवरेट फूड के लिए भटकें नहीं, इसलिए यहां जान लीजिए कुछ काम के पते.
स्प्रिंग रोल्स : शाम के समय स्प्रिंग रोल्स खाना अब युवाओं की आदत बन चुकी है. गाज़ियाबाद में आपको कई जगह कई प्रकार के रोल चखने को मिल जाएंगे. नॉन-वेज चिकन रोल भी शामिल हैं. रोल के साथ प्लेट में मोमोज वाली तीखी चटनी या हरी चटनी परोसी जाती है. रोल्स के लिए आप गाज़ियाबाद के नेहरू नगर या चंदर नगर में जाएं, यहां कई सारी दुकानें हैं.
दही भल्ले : दही भल्लों का नाम सुनते या तस्वीर देखते ही मुँह में पानी आ जाता है. दाल से बने वड़े और उन पर सौंठ, हरे धनिए, मिर्च की चटनी का स्वाद किसे पसंद नहीं! अगर आपको दही भल्लो का फेमस स्वाद चाहिए तो नवयुग मार्केट जाएं. अनार के दाने, सेव और चाट मसाले से इन दही भल्लों का जायका यादगार हो जाता है.
रोहित शर्मा की टीम का बैटर! बनना चाहता था बॉलर, बन गया भरोसेमंद बल्लेबाज, भारत को बनाएगा टेस्ट चैंपियन!
फिल्मों में हुए फ्लॉप, पत्नी ने भी दिया तलाक, फिर पलटा एक्टर का नसीब, होने लगी पैसों की बारिश
6 धनी बाबा, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक, नेट वर्थ में बाबा रामदेव और श्री श्री रविशंकर से बहुत आगे है यह साधु
दुनिया की सबसे खूबसूरत क्रिकेटर ने जब सरेआम कबूला- 'हां! मैं लेस्बियन हूं', धोनी का तोड़ चुकी हैं रिकॉर्ड