Street Foods: मुंह में पानी लाते हैं गाज़ियाबाद के ये मशहूर स्ट्रीट फूड, आप सेव कर लें ये लोकेशन्स

Ghaziabad News : गाजियाबाद में स्ट्रीट फूड कई वैरायटी में मिलता है. यहां आपको चॉकलेट समोसा भी मिल जाएगा तो मटर की कचौरी भी. सिर्फ हींग या सिर्फ जीरे के चटपटे पानी वाले गोलगप्पे भी. आपको गाज़ियाबाद आएं तो अपने स्वाद के लिए इधर उधर भटकें नहीं. यहां देखें आपकी विशलिस्ट की तमाम लोकेशनें. विशाल झा की रिपोर्ट.

First Published: