बृजभूषण शरण सिंह अकूत संपत्ति के मालिक हैं. उनके 54 से अधिक महाविद्यालय और विद्यालय, नर्सिंग कॉलेज चलते हैं. इन संस्थानों में अधिकतर के प्रबंधक और संचालक या तो वह खुद या उनके परिवार का कोई सदस्य है. होटल व्यवसाय से भी जुड़े हैं. बृजभूषण की अपने गृहनगर गोंडा के अलावा लखनऊ में तमाम चल और अचल संपत्ति है. वह एक से अधिक प्राइवेट जेट और हेलीकॉप्टर के मालिक भी बताए जाते हैं. उन्हें महंगी गाड़ियों का शौक है. उनके काफिले में कई लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं, इनमें से कई की कीमत करोड़ों में है. (NW18 Photo)
बृजभूषण हथियारों के शौकीन हैं. चुनावी हलफमाने में दिए ब्योरे के मुताबिक उनके पास एक पिस्टल, एक राइफल और एक रिपीटर है, जबकि उनकी पत्नी के नाम पर भी एक राइफल और एक रिपीटर है. वह 2011 से भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद पर काबिज हैं. उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के विश्वोहरपुर में 8 जनवरी, 1957 को बृजभूषण शरण सिंह का जन्म हुआ. उनके पिता चंद्रभान शरण सिंह कांग्रेसी हुआ करते थे. कॉलेज के दिनों से ही बृजभूषण छात्र राजनीति में सक्रिय हो गए थे. (NW18 Photo)
सत्तर के दशक में केएस साकेत महाविद्यालय, अयोध्या में महामंत्री बने. बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में लालकृष्ण आडवाणी, कल्याण सिंह, मुरली मनोहर जोशी समेत जो 40 नेता आरोपी बनाए गए, उनमें बृजभूषण शरण सिंह का नाम भी शामिल था. हालांकि, स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने 30 सितंबर 2020 को बाबरी विध्वंस के सभी आरोपियों को बरी कर दिया था. छात्र राजनीति और जन्मभूमि आंदोलन की वजह से बृजभूषण शरण सिंह अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हो चुके थे. (NW18 Photo)
भाजपा ने जब 1991 में बृजभूषण शरण सिंह को लोकसभा का टिकट दिया, तब इनके खिलाफ 34 आपराधिक मामले दर्ज थे. वह बड़े अंतर से चुनाव जीते थे. बृजभूषण शरण सिंह को लेकर सबसे बड़ा विवाद तब हुआ था, जब उन पर अंडरवर्ल्ड के साथ जुड़ाव के आरोप लगे. वर्ष 1996 में जब बृजभूषण टाडा के तहत तिहाड़ जेल में सजा काट रहे थे, तब उनकी पत्नी केतकी सिंह ने गोंडा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और कांग्रेस के आनंद सिंह को 80,000 वोटों से हराया. बाद में CBI ने इन सभी आरोपों से बृहभूषण को बरी कर दिया. (Brijbhushan's FB Photo)
भाजपा ने गोंडा से 2004 के लोकसभा चुनाव में बृजभूषण का टिकट काटकर घनश्याम शुक्ला को अपना उम्मीदवार बनाया था. 26 अप्रैल 2004 को वोटिंग वाले दिन घनश्याम शुक्ल का रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया. बृजभूषण शरण सिंह BJP छोड़कर सपा में शामिल हो गए. वर्ष 2009 का लोकसभा चुनाव उन्होंने कैसरगंज सीट से सपा के टिकट पर लड़ा और जीत दर्ज की. फिर 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले उनकी BJP में घर वापसी हो गई और तब से वह कैसरगंज से BJP के सांसद हैं. (NW18 Photo)
साल 2019 के चुनावी हलफनामे में बृजभूषण शरण सिंह ने बताया था कि वह करीब 10 करोड़ रुपये (9,89,05,402) की प्रॉपर्टी के मालिक हैं, जबकि उनपर 6 करोड़ से ज्यादा (6,15,24,735) की देनदारी है. बृजभूषण सिंह कुल 40,185,787 करोड़ की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं, तो उनकी पत्नी के पास 63,444,541 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है. बृजभूषण शरण सिंह ने चुनावी हलफनामे में बताया था कि उनके नाम पर 1,57,96,317 की चल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी के नाम पर 2,54,44,541 रुपए की चल संपत्ति है. (Brijbhushan's FB Photo)
फैंस दिल पर रख लें पत्थर, वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगी टक्कर ?
Border Gavaskar Trophy में सचिन को पछाड़ अब चेतेश्वर पुजारा के निशाने पर विराट? यहां देखें रिकॉर्ड्स
WTC final: भारत का फाइनल में पहुंचना सपने जैसा! 2 जीत से नहीं चलेगा काम, अहमदाबाद में तो...
कियारा आडवाणी चाहती हैं जुड़वा बच्चे? बताया लड़का चाहिए या लड़की, इस वजह से होना चाहती हैं प्रेग्नेंट