गोंडा. खबर गोंडा से है जहां एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति खुद को जिंदा साबित करने की जद्दोजहद में जुटा हुआ है. खास बात यह कि पीड़ित की पत्नी ने ही उसे मृत घोषित करते हुए फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर संपत्ति हड़प ली है. इस साजिश में पीड़ित का बेटा भी शामिल बताया जा रहा है. (फोटो- देव त्रिपाठी)
जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम चंकसेरिया के रहने वाले पीड़ित बुजुर्ग सुरेंद्र पीड़ित हैं. बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी ने सुरेंद्र का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर उसकी सारी जमीन को अपने और अपने बेटे के नाम दर्ज करवा ली थी. पति को मृत घोषित कर संपत्ति हड़पने का यह अनोखा मामला जानकर हर कोई हैरान है.
बताया जा रहा है कि जब पूरे मामले की जानकारी पीड़ित पति को हुई तो वह न्याय के लिए अधिकारियों के पास गया. अब वह न्याय मांग रहा है और खुद को जिंदा बताने की जुगत में लगा हुआ है. पीड़ित सुरेंद्र पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपर पुलिस अधीक्षक के सामने पेश होकर खुद को जिंदा होने का सबूत दिया.
पूरा प्रकरण गंभीर होने के चलते अपर पुलिस अधीक्षक ने उसके प्रार्थना पत्र को गंभीरता से सुनने के बाद उसका बयान दर्ज कराया. पुलिस ने पीड़ित सुरेंद्र को अब उसको वृद्ध आश्रम में भेजने की व्यवस्था की है.
पीड़ित सुरेंद्र का आरोप है कि उसकी पत्नी का गांव की किसी एक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध है. इसी कारण वह मेरी पत्नी के साथ फर्जी तरीके से सारी जमीन को कब्जा करने में लगा हुआ है.
पीड़ित सुरेंद्र का कहना है कि उसकी पत्नी उसे बहुत मारती है और खाना पानी भी नहीं देती है. लगभग 3 बीघा जमीन का मामला है.
सुरेंद्र ने बताया कि जब उनको जानकारी हुई तो लोगों से पूरा मामला समझने के बाद न्याय की गुहार लगा रहे हैं. वे चाहते हैं कि हमारी सारी जमीन हमारे नाम हो जाए और न्याय मिल जाय.