विधायक (MLA) राधा मोहन दास अग्रवाल ने कार्य में लापरवाही के लिए सहायक अभियंता केके सिंह की उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पत्र लिखकर शिकायत की.
सिद्धांतों के विरुद्ध आचरण करने के आरोप में गोरखपुर शहर के विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल को बीजेपी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. पेशे से बच्चों के डॉक्टर के रूप में उनकी पहचान होती है.
दरअसल विधायक का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें कथित तौर पर विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं.
इससे पहले विधायक और गोरखपुर के सांसद रवि किशन का आमना-सामना हो चुका है. पीडब्ल्यूडी के एक सहायक अभियंता को लेकर ये बखेड़ा खड़ा हुआ.
विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने कार्य में लापरवाही के लिए सहायक अभियंता केके सिंह की उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पत्र लिखकर शिकायत की, जिसके बाद अभियंता को मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया.
राधा मोहन दास ने ट्वीट कर चुटकी ली. उन्होंने लिखा कि अब लगता है हमारी भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई कुछ रंग लाने लगी है. 4 महीने से बाढ़ जैसे जलजमान हमारे शहर कॉलोनियों में था.
जब हमने जिम्मेदार अभियंता के खिलाफ विधानसभा में लड़ाई लड़नी शुरू की तो दूसरी तीन विधानसभा के माननीय विधायकों ने उसके समर्थन में उपमुख्यमंत्री को चिट्ठी लिख दी.