अमेठी में ग्राम पंचायत कस्थुनी पूरब के प्रधान ने सरकार से मिली पुरस्कार राशि से जर्जर पंचायत की मरम्मत कर होटल की तरह अतिथि गृह बनाया है. 2018 में पंडित दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार पाने वाली जिले की एक मात्र ग्राम पंचायत कस्थुनी पूरब ने यह कारनामा किया है.
साल 2018 में जिले की एक मात्र ग्राम पंचायत कस्थुनी पूरब को पंडित दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार मिला था. ग्राम प्रधान शिवांशु प्रताप सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के मंडला जिला जबलपुर में सम्मानित कर पुरस्कार स्वरूप आठ लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा की थी.
ग्राम प्रधान ने इस राशि से अतिथि गृह का निर्माण करवा दिया. ग्राम प्रधान शिवांशु प्रताप सिंह ने बताया कि पंचायत भवन का जीर्णोद्धार कर अतिथि गृह बनवाने में पुरस्कार की धनराशि से 7 लाख 75 हजार, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना से 4 लाख खर्च किए गए हैं.
पंचायत भवन में अतिथि गृह के नीचे वाली बिल्डिंग पर 95 हजार की धनराशि वित्त आयोग से खर्च की गई है, जिसका भुगतान मिलना शेष है. पूरी तरह तैयार हो चुके अतिथि गृह की आकर्षक साज सज्जा देखने वालों का मनमोह लेती है.
शिवांशु ने बताया कि ग्राम पंचायत के लोगों की राय से बना यह गेस्ट हाउस न सिर्फ छोटे आयोजनों में जनता के काम आएगा बल्कि इससे ग्राम पंचायत को निश्चित आय भी होगी. शिवांशु ने कहा कि जितने कम धन में उन्होंने पंचायत भवन व अतिथि गृह का काम पूरा कराया उसे सुनकर लोग हैरत में पड़ जाते हैं.
आज ही के दिन सिंदरी में खुला था आजाद भारत का पहला उर्वरक कारखाना
IPL 2021: जानिए कब से मैदान पर लौटेंगे एमएस धोनी, CSK का प्रैक्टिस कैंप इस दिन होगा शुरू
PM मोदी, अमित शाह समेत इन बड़े नेताओं ने आज लगवाई वैक्सीन, देखें PHOTOS
क्या आप भी सस्ता घर खरीदने का प्लान बना रहें? इन 5 बातों को रखें ध्यान, होगा बड़ा फायदा