मरीज के परिजनों ने बताया कि पिछले 3-4 दिन से कुछ खा नही रहे हैं. और बार-बार टॉयलेट जाते हैं. इसके बाद भी खाना नही खा रहे हैं. फिर डाक्टर ने प्रक्रिया के तहत पहले मरीज का अल्ट्रासाउंड और उससे नही साफ हुआ तो फिर एक्सरे किया तो उसके पेल्विस में एक गिलास नुमा कुछ दिख रहा था. डाक्टर भी अचंभित रह गए. ऑपरेशन में उसके पेट से डाक्टर ने एक साडे 4 इंच लंबी और ढाई इंच चौड़ी स्टील का ग्लास निकाला. जिसको देखकर डाक्टर व उनके स्टाफ भी अचंभित रहे.
जिले के महराजगंज के गोठवा भटौली के समरनाथ ने जिले के सर्जन डॉ लाल बहादुर सिद्धार्थ के यहां इलाज के पहुंचा. मरीज ने डाक्टर से बताया कि उसके पेट मे पिछले 3-4 दिनों से बहुत दर्द हो रहा है. उसे भूख भी नही लग रहा है. जिसके बाद डाक्टर सिद्धार्थ ने सबसे पहले मरीज का जांच कराई, जिसमें एक्सरे रिपोर्ट देखकर डाक्टर दंग रहे है.
डॉक्टर लाल बहादुर सिद्धार्थ ने बताया कि इस तरीके यह मैं तीसरा ऑपरेशन किया हूं इसके पहले मैं बोतल पेट में पाए जाने का सफल ऑपरेशन किया और यह ऑपरेशन मेरे 18 साल की प्रैक्टिस में बहुत आश्चर्यजनक ऑपरेशन था, जिसे मैंने 2 घंटे में किया. मालूम हो कि डॉक्टर सिद्धार्थ पूर्वांचल में कई जटिल से जटिल रोगों का रिस्क लेकर ऑपरेशन किए है. मरीजों की जान बचाई है, गिलास कैसे शौच के रास्ते गया, फिलहाल यह इंसानियत सोच को शर्मसार करने वाली बात है.
मेरठ में एक डॉग का बर्थडे सेलिब्रेशन चर्चा में, काटा गया 3 किलो का खास केक, देखें धांसू तस्वीरें
चीन को डरा रहा है ताइवान का ये घातक फाइटर, 1 मिनट में कर सकता है 511 राउंड फायर
Photos: झांसी के इन डैम की तस्वीरें देख खिल उठेंगे आपके चेहरे, पर्यटकों को भाया मनमोहक नजारा
लोगों को खींचते हैं दुनिया के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन