लाइनबाजार थाना क्षेत्र के बेलवा रामसागर गांव में हेलीकॉप्टर मानो उड़ान भरने को तैयार है. एक कार को मोडिफाइड करके इसे किसी वैज्ञानिक या इंजीनियर ने नहीं, बल्कि एक किसान के बेटे ने बनाया है. गांव के घर के दरवाजे कार वाली हेलीकॉप्टर लगाकर किसान का यह बेटा अब किसी वीआईपी नेता या ऑफिसर से कम नहीं क्योंकि अब उसके चर्चे दूर-दूर तक हो रहे हैं.
दरअसल, गांव के किसान राम सिंगर सिंह का पुत्र विकास सिंह बचपन से हेलीकॉप्टर और जहाज की यात्रा करना चाहता था. लेकिन, पैसे के अभाव में उसका सपना पूरा नहीं हो सका. विकास ने बताया कि उसने वर्ष 2019 में सोशल मीडिया में देखा कि बिहार एक युवक युवक ने हेलीकॉप्टर बनाया है. इसी से प्रेरित होकर हेलीकॉप्टर बनाने की योजना बनाई.
विकास ने बताया, मैंने एक-एक सामान जुटाना शुरू किया. समान को खरीदने के लिए घर से पैसा मिलता था. एक दिन मैंने हेलीकॉप्टर के बनाने के लिए अच्छी कंडीशन की पुरानी स्विफ्ट कार खरीदी और घर लेकर आ गया. परिवारवाले काफी खुश हो गए, लेकिन जब उस कार को हेलीकॉप्टर बनाने के लिए काट दिया तो सभी लोग नाराज हो गए.
विकास के भाई विनय कुमार सिंह भी खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब विकास ने अपनी स्विफ्ट कार को काटी थी तब गांव वाले उसे पागल बता रहे थे. लेकिन, जब भाई ने उसे हेलीकॉप्टर का स्वरूप दिया तो वही सराहना कर रहे हैं. अब तो लोग वीडियो बना रहे हैं. सच ही कहा गया है कि कोई भी नया काम करने से पहले लोगों के ताने तो झेलने होते हैं, लेकिन बाद में वही समाज सफल होने पर बधाई देने के लिए आगे भी आता है.
कीमत कम, माइलेज में दम! खूब बिकती हैं ये 4 ऑटमैटिक कार, हमेशा रहती हैं डिमांड में
PHOTOS: अमेरिका में रिकॉर्डतोड़ ठंड से हालात खराब, -78 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा, कई जगह बिजली गुल
Photos: ₹7 लाख तक का टैक्स गणित समझ लिया? अब बिलकुल सरल तरीके से जानिए उससे ज्यादा वेतन पर कितना देना है कर
हूबहू ऐश्वर्या राय जैसी दिखती हैं ये ईरानी मॉडल, लगती हैं बिछड़ी बहनें, दुनियाभर में हैं खूबसूरती के चर्चे