पिछले 2 दशकों में कई बहुमूल्य सिक्के झांसी और आसपास के जिलों से मिले हैं. सूखे और पलायन के लिए बदनाम बुंदेलखंड की जमीन में खजाना खूब मिलता रहा है. कभी पाइपलाइन की खुदाई तो कभी फ्लाईओवर के लिए पिलर लगाने के दौरान ऐसे सिक्के मिले. इन सभी सिक्कों को प्रशासन के डबल लॉकर रूम में रखा जाता है. कुछ सिक्कों को झांसी के राजकीय संग्रहालय में भी रखा गया है.
क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी एसके दुबे ने बताया कि झांसी और आसपास के जिलों में अक्सर खुदाई के दौरान सिक्के पाए जाते हैं.अभी तक लगभग 22 हजार सिक्के मिल चुके हैं.यह आंकड़ा और भी अधिक हो सकता था लेकिन खुदाई के दौरान मिलने वाले सिक्कों को कई बार मजदूर और गांव के लोग छुपा लेते हैं. उन्होंने बताया कि सिक्के अंग्रेजी शासन से लेकर मुगल काल तक के हैं. सभी सिक्कों को पहले प्रशासन द्वारा अपने कब्जे में लिया जाता है और उसके बाद संग्रहालय तक पहुंचाया जाता है. जबकि एक सिक्के की कीमत हजारों से लेकर लाखों तक होती है.
वर्ष 2000 में बंगरा ब्लॉक में चांदी के सिक्कों से भरे मटके मिले थे. 2002 में हमीरपुर में सोने और चांदी के कई हजार सिक्के पाए गए थे. 2003 में झांसी शहर में खुदाई के दौरान 501 चांदी के सिक्के मिले थे. इसी वर्ष मऊरानीपुर में भी मुगल काल के सिक्के पाए गए थे. 2004 में महोबा में सोने के सिक्के मिले. 2004 में ही एरच में चांदी के 500 सिक्के मिले थे.
Celeb Education: किंग खान ने की है दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई, देखिए डिग्री का स्टेटस
Happy Birthday Manisha Koirala: 52 साल की हुईं मनीषा कोइराला, जन्मदिन पर जानिए खास बातें
Happy B'day Saif Ali Khan: इंडियन आउटफिट में दिखना चाहते हैं रॉयल तो सैफ अली खान के इन लुक्स को करें रीक्रिएट
Parsi New Year 2022: पारसी न्यू ईयर पर अपनों को भेजें शुभकामनाएं, खास अंदाज में कहें- 'नवरोज मुबारक'