Ram Navami 2023: झांसी में राम नवमी शोभायात्रा में जमकर उमड़ी भीड़. वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नीति शास्त्री ने बताया कि संस्कृति विभाग के अयोध्या शोध संस्थान और जिला प्रशासन ने झांसी में राम नवमी के अवसर पर ऐतिहासिक आयोजन किया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने पहली बार इस तरह का आयोजन किया है. (रिपोर्ट- शाश्वत सिंह)
झांसी. भए प्रगट कृपाला श्रीराम जन्मोत्सव पर झांसी में को भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए. अयोध्या शोध संस्थान, संस्कृति विभाग, जिला प्रशासन झांसी और स्थानीय सामाजिक व धार्मिक संगठनों के साथ सिद्धेश्वर मंदिर से रघुनाथ मंदिर तक शोभायात्रा और कलश यात्रा आयोजित हुई. शोभायात्रा शुरू होने से पहले सिद्धेश्वर मंदिर में बालकाण्ड का आयोजन हुआ जबकि शोभायात्रा के समापन पर रघुनाथ मंदिर में आरती के बाद बधाई गीत और सोहर गीत गाए गए.
शहर के सभी सामाजिक और धार्मिक संगठन इसमें शामिल हुए हैं. इसके साथ ही मंदिरों में श्री राम चरित मानस के बालकाण्ड का पाठ, भजन कीर्तन, आरती, पारम्परिक सोहर और अन्य संस्कार गीतों के कार्यक्रम आयोजित हुए.
सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नीति शास्त्री ने बताया कि संस्कृति विभाग के अयोध्या शोध संस्थान और जिला प्रशासन ने झांसी में राम नवमी के अवसर पर ऐतिहासिक आयोजन किया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने पहली बार इस तरह का आयोजन किया है. रामभक्त बड़ी संख्या में इस शोभायात्रा में मौजूद रहे. जगह जगह लोगों द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया.
रणवीर सिंह से लेकर अक्षय कुमार तक, आज 1 हिट को तरस रहे 5 ऑल टाइम फेवरेट स्टार्स, चौंका देगा तीसरा नाम
सेहत के लिए गुणकारी हैं ये 5 किचन मसाले, ब्लोटिंग से स्किन प्रॉब्लम तक करते हैं ठीक, जानें खाने का समय-तरीका
Blunder Of The Day: शुभमन गिल-पुजारा WTC Final में खा गए गच्चा, दोनों के उड़े स्टंप, नहीं लगी हवा