Home / Photo Gallery / uttar-pradesh /सरकार ने नहीं सुनी बात, तो खुद सफाई करने सीवरेज में उतरे सपा विधायक

सरकार ने नहीं सुनी बात, तो खुद सफाई करने सीवरेज में उतरे सपा विधायक

सरकार ने नहीं सुनी बात तो सपा के इस विधायक खुद उतर गए सीवर में. इसके बाद करने लगे नाले की सफाई.

01

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सपा नेता ने सीवरेज की सफाई की. इस दौरान उन्होंने बाल्टी से पानी निकालकर नाले को साफ किया. कहा जा रहा है कि सपा विधायक ने सीवरेज भराव के विरोध में ऐसा किया है. उनका कहना है कि पिछले दो महीने से सप्लाई वाटर के साथ सीवरेज का गंदा पानी आ रहा है. ऐसे में लोगों को बदबूदार पानी पीना पड़ रहा है. उनकी माने तो वे इस समस्या को लेकर अधिकारियों से कई बार शिकायत भी कर चुके हैं. लेकिन इसके वाबजूद भी नाले की सफाई नहीं की गई.

02

कहा जा रहा है कि सीवेज भराव के विरोध में सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी धरने पर बैठ गए थे. इसकी सूचना संबंधित विभाग को दी गई लेकिन इसके बावजूद भी विभाग के लोग मौके पर नहीं पहुंचे. जिसके बाद विधायक ने खुद ही कार्यकर्ताओं के साथ नाले की साफई करने का फैसला किया.

03

इसके बाद सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने कार्यकर्ताओं के साथ नाले की सफाई की. इस दौरान उन्होंने जल निगम और जलकल विभाग के साथ प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

04

सपा विधायक का कहना है कि वर्तमान सरकार में अधिकारी किसी की बात नहीं सुनते हैं. कई दिनों से जलभराव की समस्या से हूलागंज इलाके के लोग परेशान थे. शिकायत करने के बाद भी संबंधित विभाग से कोई भी व्यक्ति सफाई के लिए यहां नहीं पहुंचा.

05

हैरानी की बात तो यह है कि सपा विधायक घंटो धरने पर बैठे रहे फिर भी कोई सरकारी नुमाइन्दा मौके पर नहीं पहुंचा. अमिताभ बाजपेयी का कहना है कि निगम के अधिकारियों ने सीवरेज की सफाई के लिए तारीख भी दे दी थी. इसके बावजूद भी सफाई नहीं हुई.

06

यही वजह है कि सपा विधायक धरने पर बैठ गए और नाले की सफाई करने लगे. इस दौरान लोगों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ में नारे भी लगाए.

  • 06

    सरकार ने नहीं सुनी बात, तो खुद सफाई करने सीवरेज में उतरे सपा विधायक

    उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सपा नेता ने सीवरेज की सफाई की. इस दौरान उन्होंने बाल्टी से पानी निकालकर नाले को साफ किया. कहा जा रहा है कि सपा विधायक ने सीवरेज भराव के विरोध में ऐसा किया है. उनका कहना है कि पिछले दो महीने से सप्लाई वाटर के साथ सीवरेज का गंदा पानी आ रहा है. ऐसे में लोगों को बदबूदार पानी पीना पड़ रहा है. उनकी माने तो वे इस समस्या को लेकर अधिकारियों से कई बार शिकायत भी कर चुके हैं. लेकिन इसके वाबजूद भी नाले की सफाई नहीं की गई.

    MORE
    GALLERIES