कासगंज. उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज (Kasganj) के तीर्थ नगरी सोरों में गंगा नदी (Ganga River) के किनारे भागीरथ वन में कछुआ संरक्षण केंद्र बनाने की कवायद शुरू हो गई है. तीर्थ नगरी सोरों के अलीपुर बरवारा से लेकर कादरगंज तक कछुओं के अंडों को सुरक्षित रखने के लिए नदी के टापू चिन्हित कर लिए गए हैं. इन टापुओं पर ही कछुआ कॉलोनी स्थापित की जाएगी.
डब्ल्यूडब्ल्यूएफ और वन विभाग की टीम ने कछुओं के संरक्षण के लिए नाव में बैठकर कछला गंगा घाट से कादरगंज तक नदी का स्थलीय सर्वेक्षण किया है. टीम ने नदी के टापू पर रुक कर उन स्थानों का भी जायजा लिया, जिनमें पालेज में मिलने वाले अंडों को संरक्षित किया जा सके. इन टापुओं पर ही कछुओं की कॉलोनी बनाई जाएगी. इससे कछुओं के बड़े होने के बाद उन्हें भगीरथ वन के निकट गंगा नदी में छोड़ा जाएगा. उसके बाद भागीरथ बन में ही हेचरी बनाकर कछुआ संरक्षण केंद्र की स्थापना की जाएगी.
टीम को भरवारा से कचरा तक सर्वे के दौरान डॉल्फिन मछलियां भी दिखाई दी हैं. इसके बाद डॉल्फिन मछली मिलने के स्थान को भी चिन्हित कर लिया है, जिससे जैव विविधता संरक्षण के अभियान में डॉल्फिन संशोधन केंद्र की स्थापना हो सके. डब्लूडब्लूएफ की टीम ने गंगा नदी में डॉल्फिन मिलने की जानकारी भी वन विभाग के अधिकारियों को दे दी है. डब्ल्यूडब्ल्यूएफ की टीम को भागीरथ वन से कादरगंज गंगा घाट तक जैव विविधता की अपार संभावनाएं दिखी हैं.
टीम को भारी संख्या में प्रवासी पक्षियों को देखने के बाद टीम के अधिकारियों का मानना था कि इस क्षेत्र में डिस्टेंस कम होने की वजह से जैव विविधता में आसानी होगी. वहीं डीएफओ दिवाकर वशिष्ठ ने बताया कि वन विभाग और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ की टीम ने गंगा नदी में नाव से सर्वे कर कछुओं को कॉलोनी को बनाने के लिए जगह को चिन्हित किया है.
उन्होंने बताया कि नदी के किनारे पर पालेज में मिलने वाले अंडों को इन कॉलोनी में शामिल किया जाएगा उसके बाद कछुओं के बड़ा होने पर उन्हें नदी में छोड़ा जाएगा और भागीरथ वन में हेचरी बनाकर पक्षियों का संरक्षण केंद्र स्थापित होगा. उन्होंने बताया कि नदी में डॉल्फिन भी चिन्हित की गई है, जिससे भविष्य में डॉल्फिन संरक्षण केंद्र की स्थापना की जा सके.
आयुष्मान खुराना ने पत्नी ताहिरा कश्यप को रोमांटिक नोट लिखकर किया बर्थडे विश, पोस्ट की उनकी तस्वीरें
PICS: 67 साल से नहीं नहाया है 87 साल का यह बुजुर्ग, रहने का ढंग है अनोखा
अमेरिका के नए राष्ट्रपति Joe Biden अगले 100 दिन में करेंगे ये काम, दुनिया की रहेगी नज़र
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ा