OMG:इस सरकारी अस्‍पताल में है सेकेंड फ्लोर, पर वहां जाने के लिए सीढ़ि‍यां बनाना भूल गया इंजीन‍ियर

lakhimpur kheri sarkari aspatal: आप अगर कभी उत्‍तर प्रदेश गए होंगे तो वहां दुन‍िया का सातवां अजूबा ताजमहल जरूर देखा होगा. पर आज हम आपको एक इंजीन‍ियर‍िंग के ऐसे नमूने के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे देखकर आप भी हैरानी में पड़ जाएंगे और आप भी कहेंगे क‍ि ये क्‍या बना डाला? असल में यूपी के लखीमपुरखीरी में एक सरकारी अस्‍पताल का दूसरा फ्लोर भूत बंगला बनता जा रहा है क्‍योंक‍ि वहां जाने के ल‍िए कोई रास्‍ता ही नहीं है. अब आप सोच रहेंगे होंगे यह क्‍या माजरा है. आप सही पढ़ रहे हैं. इस सरकारी अस्‍पताल में सेकेंड फ्लोर तो है लेक‍िन इंजीन‍ियर ने वहां जाने के ल‍िए सीढ़‍ी बनाई ही नहीं.

First Published: