प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के दो शहरों में जनसभा को सम्बोधित किया. उन्होंने अमरोहा में कहा कि देश में होने वाला बम धमाका, जाति देखकर जान नहीं लेता. वहीं, सरहद पर अपनी जान की बाजी लगाने वाला जवान सिर्फ हिंदुस्तानी होता है. पीएम ने कहा कि चौधरी अजीत सिंह ने तो स्वार्थ में सारी हदें ही पार कर दी हैं. उन्होंने कहा कि तब अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए वो चुप रहे और आज भी अपने स्वार्थ के लिए वो इस क्षेत्र में आप पर हुए अत्याचारों को भूल गए हैं.
मोदी ने कहा कि हमेशा राष्ट्रहित के लिए, किसान हित के लिए समर्पित रहे चौधरी चरण सिंह जी को आज इन बयानों से कितना दुःख हो रहा होगा, आप समझ सकते हैं. पीएम ने कहा कि महामिलावटी लोगों के आचरण से पता लगता है कि सत्ता में आने के बाद वो कैसे काम करेंगे? पिछड़ों के हितों की रक्षा कभी नहीं की जाएगी. याद रखिए कांग्रेस हमेशा पिछड़ों की विरोधी रही है.
वहीं, अमरोहा की जनसभा में विपक्ष पर जमकर हमला करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहारनपुर पहुंचे. यहां भी उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर वार किए. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोदी से पार पाने के लिए कुछ लोग राष्ट्र को दांव पर लगा रहे हैं. ये देश को धर्म-जाति, सम्प्रदाय और स्वार्थ के समीकरण में उलझाने लगे हैं.
बांदा: 33 सवारियों से भरी नाव यमुना की तेज लहरों के बीच पलटी; 20 लोग बहे, देखें दर्दनाक तस्वीरें
अनुब्रत मंडल: पश्चिम बंगाल के 'बाहुबली' राजनीतिज्ञ और ममता बनर्जी के भरोसेमंद सहयोगी
Raksha Bandhan 2022: ब्रम्हाकुमारी बहनों ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी, कैदियों को दिया खास तोहफा, PHOTOS
Agra: तिरंगे की रोशनी से जगमग हुईं आगरा की ऐतिहासिक इमारतें, अद्भुत नजारा देख लोग हुए मंत्रमुग्ध