सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) के 12वीं के रिजल्ट आ चुके हैं. टॉपरों की भीड़ में कई बच्चों को औसत नंबर मिलता है, वह परेशान हो जाते हैं. औसत नंबर लाने वाले स्टूडेंट्स ही नहीं, उनके परिजन भी काफी परेशान हो जाते हैं. ऐसे में किसी भी औसत नंबर लाने वाले बच्चे को परेशान होने की बताए इन शानदार करियर की राह चुननी चाहिए. देखें...
फॉरेन लैंग्वेज एक्सपर्ट - जब आप कहीं बाहर घूमने जाते हैं, आपने बहुत से गाइडों को चीनी, जापानी, फ्रेंच या कोई भी और भाषा बोलते सुना होगा. आप भी उनकी तरह भाषा सीखकर इस करियर बना सकते हैं. लेकिन विदेशी भाषा सीखने का मतलब गाइड ही बनना नहीं है. यह भी एक करियर है. आप विदेशी भाषा के इंस्ट्रक्टर बन सकते हैं. जिस देश की भाषा अपने सीखी है, वहां कोई नौकरी कर सकते हैं. आप अगर उसी भाषा में पढाई करें तो लैंग्वेज एक्सपेर्टी बन सकते हैं. पार्टटाइम गाइड बनकर भी पैसा कमा सकते हैं.
फैशन डिज़ाइनर- आपको अगर कपड़ों, जूतों, गहनों में रुचि है तो आप इनमें से किसी एक को भी चुनकर उसके डिजाइनिंग की पढ़ाई कर सकते हैं. इनमें बहुत बेहतरीन करियर की संभावनाएं हैं और पढ़ाई से ज़्यादा आपकी रुचि और टैलेंट पर निर्भर करता है कि आप कितने कामयाब होंगे.
ड्रॉट्समैन- हर राज्य में तकनीकी शिक्षा देने के लिए आईटीआई होती हैं. उन आईटीआई में सैकड़ों तरह के कोर्स होते हैं. उन्हीं में से एक है ड्रॉट्समैन. ड्रॉट्समैन वह होता है जो एक पूरे तकनीकी प्लान को कागज़ पर उकेर देता है. यही ड्राइंग बनता है. अगर आपको ड्राइंग करना पसंद है और आप उसमें करियर भी बनाना चाहते हैं तो आप ड्रॉट्समैन की ट्रेनिंग ले सकते हैं. इसमें आपको प्राइवेट और सरकारी दोनों नौकरियां आसानी से मिल जाएंगी.
फिटनेस ट्रेनर - अगर आप स्कूल में जिम में कसरत करने के शौकीन हैं तो क्यों नहीं इसमें ही एक करियर तलाशा जाए? करियर का करियर, सेहत की सेहत. लेकिन दूसरों से एक कदम आगे होने के लिए आप डाइटीशियन बनाने के पढ़ाई कर लीजिये. फिटनेस के मामले में आप एक कम्प्लीट पैकेज बन जाएंगे जो लोगों को चाहिए. या तो आप किसी भी बड़े जिम या फिटनेस सेंटर में नौकरी कर सकते हैं या फ्रीलांस ट्रेनिंग लोगों को दे सकते हैं.