उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट यूपी विधानसभा में पेश किया. वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये छह लाख 15 हजार 518 करोड़ रुपये का यह बजट प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा बजट है. बजट में शिक्षा पर खास फोकस किया गया है. सरकार ने पांच साल में 2 करोड़ फोन और टैबलेट बांटने के लक्ष्य के साथ तमाम योजनाओं का जिक्र किया है.
यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बजट विधानसभा में ने प्रस्तुत किया. यह पिछले वित्त वर्ष के लिये पारित 5,50,270 करोड़ रुपये के बजट के मुकाबले 65 हजार 249 करोड़ रुपये अधिक है. यूपी सरकार ने एनएचएम के तहत 10 हजार 547 करोड़ का बजट रखा है. इसके बलावा आशा कार्यकत्रियों, वृद्धावस्था पेंशन और दिव्यांग अनुदान के लिए बजट में प्रावधान है.
महिला उत्थान के लिये सूक्ष्म एवं लघु उद्योग क्षेत्र में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण तथा कौशल विकास के लिए 20 करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित है. यही नहीं, स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 2022-2023 के लिए 1500 करोड़ रुपये की बजटीय व्यवस्था प्रस्तावित है.
यूपी के बजट में वाराणसी में अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना के लिए जमीन खरीदने के वास्ते 95 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. खेल के विकास एवं उत्कृष्ट कोटि के खिलाड़ी तैयार करने के लिये मेरठ में मेजर ध्यानचन्द खेल विश्वविद्यालय के निर्माण पर 700 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय की जाएगी.
Ranveer Singh Birthday: फैशन के मामले में कूल हैं रणवीर सिंह, कलरफुल लुक के लिए आप भी लें इंस्पिरेशन
बुधवार के दिन करें ये 5 उपाय, दूर होगी हर तरह की समस्या
Ranveer Singh B’day: दीपिका पादुकोण के मियां रणवीर सिंह के बारे में जानें 10 दिलचस्प बातें
PICS: पिता-पुत्री की जोड़ी ने वायुसेना में रचा इतिहास, एक साथ उड़ाया हॉक फाइटर जेट एयरक्राफ्ट