चारबाग स्टेशन पर ट्रेन नंबर 04674 (अमृतसर से जयनगर, बिहार) के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. कोई घायल या हताहत नहीं हुआ.
मिली जानकारी के मुताबिक हादसे की जानकारी मिलने के बाद रेलवे पुलिस फोर्स व विभाग के अन्य बड़े अधिकारी मैके पर पहुंच गए.
डीआरएम संजय त्रिपाठी ने बताया कि हादसे में किसी को चोट नहीं लगी है. कोई हताहत भी नहीं हुआ है. ट्रेन यार्ड से रवाना हुई थी और धीमी गति से चल रही थी. यह जांच का विषय है कि पटरी से ट्रेन के पहिए कैसे उतरे. इसको लेकर जांच समिति बनाई जा रही है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में रेल हादसों के मामले लगातार सामने आते रहे हैं. हालांकि इस घटना में राहत की बात ये रही कि कोई भी हताहत नहीं हुआ.
पास है यह बाह्यग्रह, पतला वायुमंडल भी है इसमें, क्या होगा इसमें जीवन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम में हो रहा है 'लेडीज वॉर', अंजली भाभी ने बताया सच
60 के पार उम्र है तो आपको एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, इस महीने तक है समय
जानिए कौन हैं संजना गणेशन, जिसकी जसप्रीत बुमराह की दुल्हन बनने की चर्चा है?