शादियों के बदलते ट्रेंड में आज जितना जरूरी दुल्हन का मेकअप और दूल्हे के लिए शेरवानी होती है उतना ही जरूरी आज के दौर में प्री वेडिंग शूट भी बन गया है.ऐसे में लोगों के सामने सबसे बड़ी दिक्कत यह होती है कि कौन सी जगह सबसे रोमांटिक है. जहां पर वो प्री वेडिंग शूट कर अपने प्यार के लम्हों को हमेशा के लिए यादगार बनाया जा सके.
इमामबाड़ा पुराने लखनऊ में है.यहां की सड़कें और इमामबाड़े का प्रमुख गेट सबसे आकर्षण का केंद्र है.बात करें प्री वेडिंग शूट की तो लखनऊ में सबसे ज्यादा प्री वेडिंग शूट यहां पर होते हैं लेकिन यहां पर प्री वेडिंग शूट के लिए आपको सुबह-सुबह ही जाना होगा. क्योंकि भीड़ बढ़ जाने के बाद यह संभव नहीं हो पाता. इसके अलावा आपने बॉलीवुड का मशहूर गाना 'सुनो न संगमरमर' तो सुना ही होगा. यह गाना लखनऊ के अंबेडकर पार्क में ही शूट किया गया था.इस गाने में आप अंबेडकर पार्क की खूबसूरती देख सकते हैं और इसे प्री वेडिंग शूट के लिए अपनी मनपसंद जगह बना सकते हैं.
कुलदीप यादव के पास इतिहास रचने का मौका, पहले नहीं अब दूसरे स्थान के लिए जंग
Bigg Boss 16: शालीन भनोट ने एक्स वाइफ दलजीत कौर से की थी मारपीट, दर्दनाक है किस्सा, जानें क्यों टूटा रिश्ता?
ये है सबसे सस्ती और दमदार एसयूवी! रिश्तेदार हों या पड़ोंसी, देखते ही करेंगे तारीफ
क्रिकेट फैन मामा ने भांजी को बना दिया चैंपियन, अब विराट कोहली उठाते हैं खर्च, धोनी भी हुए मुरीद