लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कांग्रेस का 'मास्टरस्ट्रोक' मानी जा रहीं प्रियंका गांधी का लखनऊ में पहला मेगा रोड शो शुरू हो गया है. 9 घंटे के इस रोड शो में प्रियंका गांधी के साथ राहुल गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद हैं. प्रियंका गांधी का यह रोड शो एयरपोर्ट से शुरू होकर कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय तक जाएगा. इस दौरान 30 जगहों पर प्रियंका गांधी का काफिला रुकेगा.
प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने रोड शो के दौरान राफेल विमान का कटआउट दिखाया. इस दौरान ‘चौकीदार चोर हैं’ के नारे भी लगाए गए.
एयरपोर्ट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने प्रियंका और राहुल गांधी को फूलों का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी चुनावी रथ पर सवार हो गए हैं, जो करीब 12 किलोमीटर तक का होगा.
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए पूर्व उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें कांग्रेस का महासचिव बनाया गया है. महासचिव का पद संभालने के बाद प्रियंका गांधी पहली बार लखनऊ में रोड शो कर रही हैं. 9 घंटे के इस रोड शो में प्रियंका के साथ उनके भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पश्चिमी यूपी के प्रभारी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद हैं.
गोलगप्पे-रोगन जोश से लेकर म्यूजिक तक, PM मोदी ने ऐसे की सऊदी प्रिंस की खातिरदारी
बाप भारत में केंद्रीय मंत्री तो बेटा पाक सेना में बड़ा अफसर, इस जोड़ी को नहीं जानते होंगे आप?
सऊदी के क्राउन प्रिंस जीते हैं लग्जरी लाइफ, एक रात में खर्च कर दिए थे 56 करोड़
Mobiles Bonanza सेल में इन स्मार्टफोन्स पर पाएं बंपर डिस्काउंट, ऐसे करें खरीदारी