लखनऊ. भारतीय सेना (Indian Army) में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) की महिलाओं को शामिल करने के लिए राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बीते 18 जनवरी से शुरू हुई भारतीय सेना में महिला सैन्य पुलिस की भर्ती रैली का पहला चरण आज पूरा हो गया है.
अब 21 जनवरी से फिजिकल फिटनेस टेस्ट में पास अभ्यर्थियों का 30 जनवरी तक मेडिकल टेस्ट की प्रक्रिया को पूरा किया जायेगा. जिसके बाद सफल अभ्यर्थियों के लिए 25 अप्रैल को राजधानी लखनऊ में लिखित परीक्षा कराई जाएगी. इसमें पास अभ्यर्थियों का मेरिट के आधार पर चयन कर उन्हे ट्रेनिंग पर भेजा जाएगा. फिर देश के विभिन्न सैन्य स्टैशनों पर तैनात कर देश की सेवा करने का एक बड़ा मौका दिया जाएगा.
उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के ADG रिक्रूटमेंट (ZRO) मेजर जनरल एन.एस. राजपुरोहित ने बताया कि लखनऊ में महिला सैन्य पुलिस के दूसरे बैच के 99 पदों के लिए 18 जनवरी से 30 जनवरी तक रैली का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत यूपी-उत्तराखंड के सभी जिलों से इस भर्ती के लिये शार्टलिस्ट की गईं 5998 अभ्यर्थियों को उनकी सहूलियत के हिसाब से विभिन्न ग्रुपों में बांटकर 3 अलग-अलग दिनों 18, 19 और 20 जनवरी को फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया गया था.
18 से 20 जनवरी तक भर्ती के पहले चरण में 5998 अभ्यर्थियों में से सिर्फ 1944 अभ्यर्थी ही इस रैली में शामिल हुए. जिसमें से कुल 488 अभ्यर्थी दौड़ में और सिर्फ 236 अभ्यर्थी ही फिजिकल फिटनेस टेस्ट को पास करने में सफल रहे.
इन सफल अभ्यर्थियों का अब 30 जनवरी तक मेडिकल टेस्ट कराया जायेगा और फिर मेडिकल पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिये अंत में 25 अप्रैल को लिखित परीक्षा कराई जायेगी. फिर इसे पास करने वाले अभ्य़र्थियों को ही भारतीय सेना में शामिल होने का मौका मिलेगा.
दऱअसल, भारतीय सेना में न सिर्फ महिलाओ को शामिल होने के अवसर बेहद कम होते है. बल्कि सेना में बेहद सख्ती और पारदर्शिता के साथ तय मापदंडों को पूरा करने वाले कैंडीडेट को ही भारतीय सेना में शामिल होने का मौका मिलता है.
उत्तराखंड के नैनीताल से पहुंची लक्ष्मी बिष्ट, बागेश्वर की नेहा कांडपाल और चमोली की अमीषा खत्री के साथ यूपी के चंदौली की अंकिता, गाजीपुर की अर्पिता और मऊ की सौरभी सिंह ने न सिर्फ इस भर्ती के पहले चरण में अपने सेलेक्शन पर अपनी खुशी का खुलकर इजहार किया. बल्कि इस दौरान अब और अधिक जोश और उत्साह के साथ सेना भर्ती के अगले चरणों को भी पास अपने और अपने मां-बाप का सपना पूरा करने की बात कही.
इन अभ्यर्थियों ने देश-प्रदेश के कोरोना संकट के बावजूद कोविड-प्रोटोकाल के तहत भारतीय सेना में महिला सैन्य पुलिस की भर्ती शुरू कराकर सेना में शामिल होने का ये सुनहरा अवसर देने के लिये भारतीय सेना के प्रति भी आभार जताय़ा.
इब्राहिम अली खान ने बहन सारा और सैफीना के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, मां अमृता का छोड़ा घर
पास है यह बाह्यग्रह, पतला वायुमंडल भी है इसमें, क्या होगा इसमें जीवन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम में हो रहा है 'लेडीज वॉर', अंजली भाभी ने बताया सच
60 के पार उम्र है तो आपको एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, इस महीने तक है समय