गणेश उत्सव को लेकर उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में हर साल लोगों में क्रेज बढ़ता दिखाई दे रहा है. 10 दिन चलने वाले इस उत्सव को लेकर बनारस, गोरखपुर से लेकर पश्चिम उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद, मेरठ, आगरा आदि शहरों में खासा उत्साह देने को मिल रहा है. कहीं बड़े पंडालों में गणेश मूर्ति स्थापित कराई जा रही है तो कहीं लोग अपने घरों में मूर्ति स्थापित कर रहे हैं. Photo: News 18
लखनऊ में गणेश प्राकट्य समिति ने झूलेलाल वाटिका में भव्य गणेश पण्डाल तैयार किया गया है. इस पण्डाल को पूरी तरह से वॉटरप्रूफ बनाया गया है. सोलह हज़ार वर्ग फिट में फैले इस पण्डाल की ऊंचाई अस्सी फीट है. पारंपरिक शिल्पकारी वाले पण्डाल के साथ ही एक पनडुब्बी के आकार का पण्डाल भी बनाया गया है. Photo: News 18