वहीं तप पर बैठी महिला साधु आस-पास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. कासगंज जिले के कादरगंज गंगाघाट पर बैठी महिला साधवी का नाम संतोष नाथ हैं.
जनपद कासगंज में देश के कल्याण के लिए नाथ परंपरा के तहत एक महिला साध्वी 41 दिनों की घोर तपस्या पर बैठी है. महिला साधू 41 दिनों तक घोर तपस्या कर देश-प्रदेश में नाथ समाज के लिए दुआ मांग रही हैं. तप पर बैठी महिला साधू को देखने के लिए बाबाओं का आना जाना लगा हुआ है.
वहीं तप पर बैठी महिला साधु आस-पास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. कासगंज जिले के कादरगंज गंगाघाट पर बैठी महिला साधवी का नाम संतोष नाथ हैं. साध्वी हरियाणा के जींद की रहने वाली है. वह कासगंज गंगाघाट के नाथ कुटी पर विराजमान है.
इन्होंने खेलने खाने की उम्र में ही साध्वी का वेश धारण कर लिया था. अब भगवान की तपस्या में लीन होकर 38 वर्ष की उम्र पर जा पहंची हैं. बताया जा रहा है कि संतोष नाथ महिला साधू एक सिद्धि प्राप्त साधू हैं.
वह हर वर्ष अक्षय तृतीय से घोर तपस्या पर बैठती हैं और चिलचिलाती धूप और खुले आसमान तथा चारों ओर से जलते हुए कंडो के बीच में बैठकर तप करती हैं.
43 डिग्री तापमान में बैठी संतोष नाथ की यह तपस्या कठोर और बड़ी ही निष्ठावान होती है. बताया यह भी जाता है कि 41 दिन तक वह अन्न का त्याग कर देती है, सिर्फ जल और चाय के सहारे ही रहती हैं.
वहां मौजूद योगी पंकज नाथ ने बताया कि यह तपस्या समाज के कल्याण के लिए की जाती है. यह हमारी नाथ पंरपरा का एक हिस्सा है. यह वर्ष में दो बार एक अग्नि तपस्या और जलधारा तपस्या होती है.
कहां हैं सलमान खान की 'बहन'? जिसने अक्षय कुमार-ऋषि कपूर संग फरमाया इश्क! बाद में शादी कर जा बसी अमेरिका और...
जब Shweta Tiwari की 3rd मैरिज पर लोगों ने मारा ताना, कितनी बार शादी करोगी? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
PHOTOS: ढाबे पर खाना खाने उतरा स्टाफ, कार से उतरकर रफू-चक्कर हो गए IAS के कुत्ते, चक्करघिन्नी बनी पुलिस