उत्तर प्रदेश की राजनीति में वैसे तो कांग्रेस चौथे नंबर की पार्टी मानी जाती है. लेकिन सूबे में इसकी दो अहम सीटें रायबरेली और अमेठी से हमेशा केंद्र की राजनीति पर अपना असर डालती रही है. इन सीटों पर वैसे तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी जीत दर्ज करते रहे हैं. लेकिन गांधी परिवार का एक और नाम यहां अपनी धमक रखता है. ये नाम है प्रियंका गांधी. कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया है. इसके साथ ही प्रियंका की राजनीति में ऑफीशियल इंट्री हो गई है.
यही कारण है कि कांग्रेस में प्रियंका गांधी को पसंद करने वालों की कभी कमी नहीं रही. कई बार अलग-अलग जिलों की कांग्रेस कमेटी की तरफ से उन्हें अपने क्षेत्र से मैदान में उतरने की मांग भी उठती रही है. अब लोकसभा चुनाव से पहले रायबरेली सीट पर चर्चाएं गर्म हुई हैं. कहा जा रहा है कि चूंकि सोनिया गांधी सक्रिय राजनीति से दूर हो रही हैं, लिहाजा प्रियंका रायबरेली से मैदान में उतर सकती हैं. हालांकि कांग्रेस हाईकमान हमेशा की तरह इस मुद्दे पर चुप है.
वैसे राजनीतिक सक्रियता की बात करें तो प्रियंका ने खुद को अमेठी और रायबरेली तक ही सीमित कर रखा है. लेकिन पर्दे के पीछे वह एक कुशल रणनीतिकार के तौर पर भी जानी जाती हैं. इसकी बानगी पिछले यूपी विधानसभा चुनाव में देखने को मिली. माना जाता है कि 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन में प्रियंका गांधी की भूमिका अहम थी.
यूपी विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी कांग्रेस की स्टार प्रचारक सूची में भी शामिल थीं. लेकिन उन्होंने रायबरेली और अमेठी में ही चंद सभाओं में हिस्सा लिया. इस दौरान चुनावी रैली में नहीं दिखने पर कांग्रेस के यूपी प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि वह चुनाव मैनेजमेंट देख रही हैं. एक तरफ राहुल गांधी और अन्य नेता जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रियंका गांधी आर्मी चीफ की तरह चुनाव मैनेजमेंट देख रही हैं.
Kiara Advani Upcoming Movies: 'Bhool Bhulaiyaa 2' के बाद अब इन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपाएंगी कियारा
See Pics: 22 की उम्र में बना रफ्तार का सौदागर, टीम इंडिया में एंट्री पर इरफान पठान संग मनाया जश्न
French Open: 20 साल की खिलाड़ी से हारीं 4 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन नाओमी ओसाका, पहले ही राउंड में थमा सफर
माधुरी दीक्षित ने ठुकराए जिन सुपरहिट फिल्मों के Offer, उन फिल्मों ने चमकाई दूसरी एक्ट्रेसेस की किस्मत