उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के एडीजी रिक्रूटमेंट (ZRO) मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित ने बताया कि महिला सैन्य पुलिस में भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया गया था. जिसमें 5898 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था. लेकिन इस बीच बीते मार्च के बाद 31 अक्टूबर तक कोरोना संकट के चलते सिविल प्रशासन और स्वास्थ्य से जुड़े कई मुद्दों को लेकर भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई थी.
मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित ने बताया कि अब हम लखनऊ में 18 जनवरी से महिला सैन्य पुलिस की भर्ती करा रहे हैं. ये भर्ती पूरी पारदर्शिता, ईमानदारी और काबिलियत के आधार पर की जा रही है. इसलिए हम इस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से कोविड रिपोर्ट साथ लाने के साथ ही सेना में भर्ती कराने वाले जालसाजों से सतर्क रहने की भी अपील करते हैं.
सेना भर्ती मुख्यालय लखनऊ के निदेशक कर्नल आशुतोष मेहता बताते हैं कि पहले दिन 18 जनवरी को सेना भर्ती कार्यालय आगरा और अमेठी से जुड़े जिलों के 1969 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है. दूसरे दिन लखनऊ और मेरठ सेना भर्ती कार्यालय से जुड़े अभ्यर्थी और तीसरे दिन पूरे उत्तराखंड और वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय से जुड़े सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया है.
कर्नल आशुतोष ने बताया कि तीन दिन चलने वाले इस भर्ती के पहले दिन आज अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र और कोरोना रिपोर्ट के साथ सबसे पहले उनकी प्री हाइट चेक और बार कोडिंग चेक की गई. फिर 1.6 KM की दौड़ कराकर पास अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन कराया गया.
कर्नल आशुतोष ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के बाद इन अभ्यर्थियों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए 10 फिट लंबी और 3 फिट ऊंची जंप कराई गई है. जिसे पास करने वालों का अब मेडिकल टेस्ट होगा.
कर्नल आशुतोष के मुताबिक, मेडिकल टेस्ट में पास करने वाले अभ्यर्थी 25 अप्रैल को लिखित परीक्षा में बैठेंगे. उसमें पास हुए अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर भारतीय सेना में शामिल होने का मौका दिया जाएगा.
नुसरत भरुचा का ग्रे जंपसूट में सुपर बोल्ड अवतार वायरल, फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा
शराब के चक्कर में करोड़पति से भिखारी बने शख्स की कहानी, तस्वीरों की जुबानी
मौनी रॉय की दिलकश अदाओं से नजरें हटाना हुआ मुश्किल, देखें वायरल PHOTOS
गुजरात: केवड़िया में स्वदेशी हथियारों की प्रदर्शनी में PM मोदी ने की शिरकत, दिखे कई आधुनिक हथियार