राम मंदिर निर्माण के लिए एक 6 साल की बच्ची ने अपना गुल्लक तोड़कर ₹100 दान दिया है. गांव में चंदा मांगने वाली टोली के सदस्य बच्ची आस्था को देखकर दंग रह गए.
मैनपुरी के रामादेवी नगर में रहने वाली 6 वर्षीय आराध्या मिश्रा ने गुल्लक तोड़कर भगवान श्री राम का उद्घोष करते हुए ₹100 का दान टोली को दिया. इस मौके पर वह भावुक हो गई.
बच्ची के इस समर्पण को देखकरटो टोली में मौजूद लोग हैरान रह गए वह सिर्फ बेटी की तरफ देख रहे थे और उसके भाव को समझ रहे थे कि एक बेटी के मन में भगवान राम के प्रति कितनी श्रद्धा है. कितना भाव है जो गुल्लक तोड़कर मंदिर निर्माण के लिए दान दे रही है.
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की नींव 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन रखी जानी थी, लेकिन डिजाइन फाइनल नहीं होने की वजह से मंदिर का काम शुरू नहीं हो सका है.
कैसा है जादू की छड़ी लिये ट्रंप का गोल्डन स्टैचू, जिसके लिए फैन्स हुए क्रेज़ी
जब घायल बच्ची को देख केंद्रीय मंत्री ने रुकवाया काफिला, मदद की
PICS: रवि दुबे और सरगुन मेहता का ऐसा है आलीशान घर, मुंबई की शाम का दिखता है अद्भुत नजारा
Vastu Tips: कर्ज से मिलेगा छुटकारा और आएगा धन, घर में करें ये जरूरी बदलाव