मथुरा में आए विदेशी कृष्ण भक्तों ने मदर्स डे पर 'मां यमुना' की सफाई करके स्वच्छता का उपहार दिया.
मदर्स डे के खास मौके पर हर कोई अपनी मां के लिए स्पेशल गिफ्ट देता है. इसे यादगार बनाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. किसी ने अपनी मां को तोहफे दिए तो किसी ने मां के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की. लेकिन इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृंदावन में आए विदेशी कृष्ण भक्तों ने मदर्स डे पर अलग गिफ्ट दिया. यहां विदेशी सैलानियों ने 'मां यमुना' की सफाई करके स्वच्छता का उपहार दिया.
विदेशी भक्तों ने मदर्स डे को यमुना मां के प्रति समर्पित किया. यमुना के आस-पास के तटों पर कूड़ा-कचरा उठाकर सफाई अभियान चलाया.
विदेश से आए भक्तों का कहना है कि जन-जन की जीवनदायिनी हमारी मां यमुना के प्रति भी हमारा कुछ दायित्व और कर्तव्य बनता है.
बता दें कि कृष्ण नगरी मथुरा और वृंदावन में हर साल दुनिया के कई देशों से बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं. यहां वो अपने-अपने तरीके से अपने आराध्य के प्रति अपनी भक्ति प्रकट करते हैं.
इन विदेशियों का भक्ति और भजन-कीर्तन के साथ ही भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी धरोहरों से गहरा लगाव है. (रिपोर्ट- नितिन गौतम)
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठ सकते हैं बाहर, टीम मैनेजमेंट की योजना: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!