मऊ जिले के सदर विधानसभा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के गिरोह IS-191 के लिए काम करने वाले करीबियों पर जनपद पुलिसलगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में मुख्तार अंसारी के वसूली गिरोह के करीबी सुरेश सिंह (Gangster Suresh Singh) पर फिर बड़ी कार्रवाई करते हुये दो ट्रकों को सीज कर लिया गया, जिसकी कीमत 68 लाख रुपये है. सुरेश पर पिछले 10 दिनों में चार बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पुलिस ने 25 वाहनों को सीज किया है. टोटल कीमत 4 करोड़ 28 लाख95 हजार रुपये के वाहन सीज हुए हैं. (Source: News18)
बता दे कि जिले में पुलिस संगठित अपराध/अपराधियों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस-प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान में मुख्तार असांरी अवैध वसूली गैंग के सहयोगी, सुरेश सिंह D-24 गैंग में निरुद्ध है. वह जनपद में अवैध वसूली माफिया है. सुरेश सिंह द्वारा अपराध व अवैध रूप से अर्जित धन से बनायी गयी सम्पत्ति 68 लाख रुपये की कीमत की 2 ट्रकों को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के जब्त किया गया. (Source: News18)
ट्रक यूपी 54 टी 8109 (34 लाख), और ट्रक यूपी 54 एटी 1231 (34 लाख) है, जिसे जब्त किया गया है. (Source: news18)
सुरेश सिंह की अवैध रूप से अर्जित धन से बनायी गयी सम्पत्ति 86 लाख रूपया की चार बसे है जो एक सितम्बर को जब्त की गई. 3 सितम्बर को 1 करोड़ 5 लाख 40 हजार रुपए के 9 वाहनों को सीज किया गया. 7 सितम्बर को 1 करोड़ 69 लाख 65 हजार रुपये कीमती 10 वाहनों को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत जब्त किया गया. (Source: News18)
अब तक कुल 04 करोड़ 28 लाख 95 हजार रुपये की कुल 25 विभिन्न प्रकार के वाहनों को जब्त किया जा चुका है. (Source: News18)
आयुष्मान खुराना ने पत्नी ताहिरा कश्यप को रोमांटिक नोट लिखकर किया बर्थडे विश, पोस्ट की उनकी तस्वीरें
PICS: 67 साल से नहीं नहाया है 87 साल का यह बुजुर्ग, रहने का ढंग है अनोखा
अमेरिका के नए राष्ट्रपति Joe Biden अगले 100 दिन में करेंगे ये काम, दुनिया की रहेगी नज़र
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ा