ढाई लाख के नामी गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो की करीब सवा करोड रुपए की संपत्ति को डीएम ने ज़ब्त करने का आदेश दिया है. ब्रह्मपुरी सीओ को उक्त संपत्ति का प्रशासक नियुक्त किया गया है. जिला मजिस्ट्रेट के बालाजी की ओर से जारी आदेश के अनुसार बदन सिंह बद्दो निवासी बेरीपुरा के विरुद्ध ब्रह्मपुरी थाने ने गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज है. उसके द्वारा अपराध में अर्जित की गई संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कब्जा कर लिया गया है.
इसकी अनुमानित कीमत करीब 3 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. बदन सिंह बद्दो 28 मार्च 2019 को मेरठ के होटल से फरार हो गया था. उस दिन वह फतेहगढ़ सेंट्रल जेल से गाजियाबाद कोर्ट पेशी पर आया था. बद्दो के बेटे सिकंदर के विरुद्ध कोर्ट में चार्जशीट लग चुकी है. लुकआउट के बादल रेड कॉर्नर नोटिस के लिए फ़ाइल इंटरपोल को भेजी गई है.
थाना प्रभारी टीपी नगर मेरठ द्वारा प्रस्तुत आख्यानुसार थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ पर पंजीकृत मु0अ0स0 740/20 धारा 2/3 उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित कुख्यात, ढाई लाख रुपए का इनामी तथा फरार अभियुक्त बदन सिहं उर्फ बददो पुत्र चरण सिहं निवासी बेरीपुरा थाना टीपीनगर जनपद मेरठ द्वारा अपराध से अर्जित की गई चल-अचल संपत्ति जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 25 लाख रूपये (1,25,00000/-) है. को जिलाधिकारी मेरठ के 22 फरवरी 2021 के आदेशानुसार धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्तीकरण किये जाने के आदेश पारित किये गये. इस आदेश के तहत उक्त सम्पत्ति का जब्तीकरण करते हुए क्षेत्राधिकारी, ब्रहमपुरी जनपद मेरठ को उक्त सम्पत्ति का प्रशासक नियुक्त किया गया है.
Red Tape, Adidas, Puma जैसे स्पोर्ट्स शूज अमेजन दे रही है शानदार डील, कम दाम पर करें ऑर्डर, हाथ से न निकले मौका
देवोलीना को पति शहनवाज संग रोमांटिक होता देख चिढ़े लोग, की राखी सावंत से तुलना, फिर निकाला 'लव जिहाद' का एंगल
छाती पर गुदवाया मां-बाप का नाम, पड़ोसियों को घर के शीशे तोड़ किया हलकान, 4 साल के इंतजार के बाद डेब्यू
सूर्यकुमार यादव का वो बुरा सपना, छीन ली गई कप्तानी, टीम तक से बाहर, अब साथी काे किया बाहर!