मेरठ के सिनेमाघरों के खुलते ही इस अंधेरे परदे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म का प्रदर्शन होने वाला है. सात महीने से बंद पड़े सिनेमाघर सिर्फ सीनेप्रेमियों के लिए ही उदासी का सबब नहीं थे, बल्कि यहां काम करने वाले कर्मचारी, कैंटीन चलाने वाले लोगों में भी उदासी पसरी थी. अब जब सिनेमाघरों के खुलने के आसार बने हैं तो हर चेहेरे पर मुस्कान तैरने लगी.
फिलहाल तो सिनेमाघर के अंदर साफ-सफाई और सैनेटाइजेशन का काम चल रहा है. सिनेमाघर के मैनेजर ने कहा, दर्शकों की सेहत का पूरा ख्याल रखने की तैयारी में हम जुटे हैं. हम चाहते हैं कि दर्शक बिना किसी डर, बिना किसी खौफ के फिल्म देखने के लिए आएं. वह पहले की तरह फिल्म को एंजॉय करें. पर उन्हें भी सुरक्षा का ध्यान रखना होगा, वे मास्क जरूर लगाएं.
मैनेजर ने बताया कि सिनेमाहॉल में सिटिंग अरेंजमेंट बदला हुआ रहेगा. अब हर सीट के बाद दूसरा सीट खाली रखकर दर्शकों को बैठाया जाएगा. हर शो के बाद पूरे सिनेमाहॉल को फिर से सैनेटाइज किया जाएगा. केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जारी तमाम गाइडलाइन का पालन पूरी गंभीरता के साथ किया जाएगा.
जैसे ही कोई भी व्यक्ति सिनेमाघर के अंदर प्रवेश करेगा. सबसे पहले उसका टेंप्रेचर मापा जाएगा. टेंप्रेचर सामान्य रहा तो फिर उसे सैनेटाइज किया जाएगा और उसके बाद ही सिनेमाहॉल के भीतर उसे प्रवेश की इजाजत दी जाएगी. इस पूरे काम के लिए सिनेमाघर के कर्मचारी पूरी तरह मुस्तैद हैं. उन्हें इन गाइडलाइन के पालन के लिए पूरी ट्रेनिंग दी गई है.