हिन्दुस्तान की टीम फीफा वर्ल्ड कप में शिरकत नहीं कर रही है, लेकिन हिन्दुस्तान के बने हुए फुटबॉल जरूर अपना जलवा कायम किए हुए हैं. हजारों की आबादी वाले मेरठ के गांव ने आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश की है. यहां घर-घर फुटबॉल बनाया जाता है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस गांव में तकरीबन अड़तीस सौ घर हैं और हर घर फुटबॉल बनाने के काम में जुटा हुआ है. (News18Hindi)
ये गांव फुटबॉल वाले गांव के नाम से विख्यात हो गया है. ये कहानी है मेरठ से तकरीबन चालीस किलोमीटर दूर सिसौला कला गांव की है. यहां तकरीबन 3800 घर हैं और आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस गांव में कोई युवा बेरोज़गार नहीं है. यहां हर हाथ को काम है. इस गांव में कहीं फुटबॉल के लिए आए रॉ मटेरियल की कटाई की जाती है तो कहीं सिलाई और फ्यूज़िंग.
आपको जानकर हैरत होगी कि इस गांव में कोई कहीं बाहर मजदूरी करने नहीं जाता क्योंकि इस गांव के हर घर में फुटबॉल बनाने का काम किया जाता है. चाहे वो कोरोनाकाल का समय हो या आजकल का समय हो या फिर इससे पहले का समय हो. इस गांव के लोगों ने कभी बेरोज़गारी नहीं देखी. ये अपने पैरों पर खड़े होकर अपना मुकद्दर खुद लिखते हैं. महिलाएं भी यहां फुटबॉल बनाने के कार्य में ही जुटी रहती हैं.(News18Hindi)
खासतौर से इस गांव के युवा अपनी फुटबॉल से बेरोज़गारी को किक मारते हुए नज़र आते हैं. यहां के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रोल मॉडल मानते हैं. युवाओं का कहना है कि पीएम मोदी हमेशा आत्मनिर्भर बनने की बात करते हैं, इसीलिए उनका गांव आज से नहीं बल्कि पिछले कई वर्षों से आत्मनिर्भर है. (News18Hindi)
मेरठ के जानी इलाके में इस गांव के अलावा कई ऐसे गांव हैं जहां चमड़ा उद्योग चमक रहा है. कहीं जूते बनाए जाते हैं तो कहीं पर्स बैग बेल्ट, ग्लब्स, जैकेट आदि बनाया जाता है. ग्रामीणों के इसी जुनून को देखते हुए अब उद्योग विभाग भी लैदर क्लस्टर को लेकर कवायद कर रहा हैं. यहां सभी संसाधन और सुविधाएं मिले इसके लिए विभाग युद्धस्तर पर जुट गया है. वाकई में बेरोजगारी को मात दे रहा है मेरठ का फुटबॉल वाला गांव. (News18hindi)
भारतीय ओपनर का BCCI को करारा जवाब, टीम से हुआ बाहर, अब खेली 249 रन की पारी
सहेली के पति को कैसे दिल दे बैठीं कृतिका, अरमान मलिक से शादी पर आज भी मिलते हैं ताने, रहती हैं बहनों जैसे
दूसरे पर पानी गिराना होता है गुडलक, हैपी बर्थडे कहने को मानते हैं अपशकुन! दुनिया में ऐसे भी हैं अंधविश्वास
सनी लियोनी से मिया खलीफा तक, बोल्डनेस में साउथ एक्ट्रेस ने इन्हें भी छोड़ा पीछे, बाथरूम में किया ये काम!