ये हैं शास्त्रीनगर की रहनेवाली अनन्या और उनके भाई पार्थ. भाई पार्थ ने कहा कि इतने वर्षों बाद जब राममंदिर बनने जा रहा है तो यकीनन वे बहुत खुश हैं. इन बच्चों ने कहा कि श्रीराम मंदिर के लिए राशि देना गर्व की बात है.
इस घर में यह नजारा देखने को मिला कि तीन पीढ़ियों ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए दान दिया. अनन्या के दादा-दादी ने अलग से दान दिया. अनन्या की मम्मी पापा ने अलग से दान दिया और बच्चों ने तो गुल्लक तोड़कर दान दिया.
अनन्या ने कहा कि उन्हें जब मालूम हुआ कि टोली आ रही है, तो फौरन उसने अपना गुल्लक तोड़ दिया. अपनी राशि दान करने के बाद ये दोनों बच्चे और लोगों से राममंदिर के लिए दान करने की अपील करते नजर आए.
एक अन्य परिवार को जैसे ही मालूम चला कि टोली आ रही है तो वे फौरन 5 हजार रुपये का चेक लिए अपने दरवाजे पर खड़े हो गए. जब टोली पहुंची तो उन्होंने अपना योगदान दिया.
पास है यह बाह्यग्रह, पतला वायुमंडल भी है इसमें, क्या होगा इसमें जीवन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम में हो रहा है 'लेडीज वॉर', अंजली भाभी ने बताया सच
60 के पार उम्र है तो आपको एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, इस महीने तक है समय
जानिए कौन हैं संजना गणेशन, जिसकी जसप्रीत बुमराह की दुल्हन बनने की चर्चा है?