उत्तर प्रदेश के मेरठ के पीवीएस मॉल स्थित सिनेमाघर में गुरुवार को तकरीबन सात महीने बाद मूवी का शो शुरु हुआ. लेकिन फिल्म देखने के लिए मात्र तीन लोग पहुंचे. फिल्म देखने पहुंचे इन युवाओं का कहना था कि हिन्दी सिनेमा उनकी रगों में बसा है. वो तो बस इंतज़ार कर रहे थे कि कब सिनेमाघर खुले और कब वो फिल्म देखने आए.
ये पूछे जाने पर कि आज तो पूरा हॉल ही आपका है तो इन युवाओं के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई. सात महीने बाद सिनेमाघरों में सिल्वर स्क्रीन चमकी ज़रूर लेकिन अभी पहले जैसी रौनक आने में वक्त लगेगा.
सात महीने बाद गुरुवार को सिनेमाघर खुले. फिल्म प्रेमियों के लिए आज का दिन किसी त्योहार से कम नहीं था. लेकिन कोविड का डर जाते वक्त लगेगा. हालांकि सिनेमाघर में कोविड के सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा था. इससे पहले मेरठ में गुरुवार को पांच सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दी गई थी.
मेरठ में अफसरा सिनेमा नंदन सिनेमा शॉप्रिक्स मॉल, पीवीएस मॉल सहित पांच सिनेमाघरों की सिल्वर सक्रीन आज चमक रही है. कहीं सिम्बा फिल्म चलाई जा रही है तो कहीं तान्हा जी फिल्म से आज सिल्वर स्क्रीन चमक रही है.
इन सिनेमाघरों में बिना मास्क के किसी को भी एंट्री नहीं दी जा रही है और एक सीट छोड़कर ही दर्शकों को बैठना पड़ रहा है. एक शो के बाद दूसरे शो के दौरान पूरे हॉल को सैनेटाइज भी किया जा रहा है . ये सारी कवायद की जा रही है लेकिन दर्शकों का अभी टोटा ही है.