ये तस्वीर है मेरठ के एक अस्पताल में बने कोविड वॉर्ड की. यहां एक महिला का जन्मदिन मनाया जा रहा है. यहां के डॉक्टर, नर्स और पेशेंट इस बर्थडे सेलिब्रेशन में शरीक हैं. आप जानते हैं कि किसी भी बीमारी से जीतने के लिए आपके मन का स्वस्थ और मजबूत होना पहली शर्त है. जाहिर है जन्मदिन मनाने की यह तैयारी उसी मजबूती का परिचायक है.
दरअसल, इस कोरोना संक्रमित महिला का हर बर्थडे उनके परिवारवाले धूमधाम से मनाते थे. लेकिन इस बार बर्थडे पर यह महिला कोरोना संक्रमित होकर अस्पताल में हैं. महिला के घरवाले बेहद मायूस थे और खुद महिला भी परेशान थी. लेकिन इस बीच कोविड वॉर्ड के स्टाफ और डॉक्टर्स को इसकी खबर लग गई. बस फिर क्या था डॉक्टर नर्स और अन्य स्टाफ इस महिला के बर्थडे की तैयारी जुट गए.
कोविड वॉर्ड में बर्थडे केक आया. संक्रमित महिला ने केक काटा. डॉक्टर और वहां मौजूद मेडिकल स्टाफ ने मिल कर गाया - हैप्पी बर्थ डे टु यू. डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के इस रूप को देखकर महिला की आंखें खुशी से भर आईं. डॉक्टर ने संक्रमित महिला को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, उन्हें केक खिलाया. महिला के साथ-साथ अस्पताल के डॉक्टर्स और मेडिकल स्टॉफ बेहद खुश दिखे.
कोरोना संक्रमित महिला ने कहा कि कोविड वॉर्ड में उसे उम्मीद नहीं थी इतने शानदार बर्थडे की. डॉक्टर्स की टीम का कहना है कि कोविड वॉर्ड में ऐसा नजारा इससे पहले उन्होंने भी नहीं देखा. डॉक्टरों ने बताया कि इस महिला की बेटी ने ख्वाहिश की थी कि उनकी मां का बर्थडे वॉर्ड में ही मनाया जाए. मां की बीमारी के कारण बेटी मायूस थी. लेकिन बर्थडे की तस्वीरें देखकर उसके चेहरे पर भी मुस्कान आ गई.
IPL 2022: हार्दिक पंड्या अब तक नहीं हारे आईपीएल फाइनल, नजर रिकॉर्ड 5वें खिताब पर
कपिल सिब्बल ने भी छोड़ा साथ, कांग्रेस पार्टी से 3 महीने में इन 5 बड़े नेताओं ने दिया इस्तीफा
तापमान बढ़ते ही सूखी गंगा: आचमन को भी नहीं मिल रहा शुद्ध जल, नाव रेत में फंसीं, देखें फोटो
PHOTOS: इंग्लैंड दौरे से पहले छुट्टियां बिताने मॉलदीव पहुंचे रोहित शर्मा, पत्नी रितिका संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर