अधीक्षण पुरातत्वविद् डॉक्टर डी बी गणनायक का कहना है कि ये पांसा हाथी दांत से बना हुआ है. इस पांसे में एक दो तीन चार इत्यादि चिन्ह बने हुए हैं. एएसआई के सुप्रीटेंडेंट डॉक्टर डी बी गणनायक का कहना है कि ऐसा पांसा कोई अमीर आदमी ही इस्तेमाल कर सकता है जो हाथी के दांत से बना हुआ है. वो कहते हैं कि ये पांसा गुप्तकालीन हो सकता है और 1500 साल पुराना हो सकता है.
अधीक्षण पुरातत्वविद् डॉक्टर डी बी गणनायक का कहना है कि हड्डियों के तीर हड्डियों की सुईयां इत्यादि भी खुदाई में मिली हैं. टेरोकोटा रिंग्स भी खुदाई में दिखाई दीं हैं. उन्होंने कहा कि खुदाई में मिली हर चीज का साइंटफिक इनवेस्टिगेशन होगा. अलग अलग एजेंसी हस्तिनापुर की खुदाई में मिली चीजों की जांच करेंगी. और डेटिंग के बाद तय होगा कि खुदाई में मिली चीजें महाभारतकालीन हैं या नहीं.
Bigg Boss OTT पर तड़का लगाएंगी पूनम पांडे, मुनव्वर फारूकी से संभावना सेठ तक ये होंगे कंटेस्टेंट!
PHOTOS: सिद्धार्थ मल्होत्रा संग दिखीं कियारा आडवाणी, सीक्रेट वेकेशन के लिए रवाना हुआ रूमर्ड कपल?
HBD एमएस: बर्थडे पर जानिए- कौन कौन सी लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं धोनी
हंसने को मजबूर कर देगा अनारकली के खो जाने पर बीरबल का ये जवाब, हम मुगल हैं, गूगल नहीं..!!