Meerut News: देश-विदेश के सैलानियों को लुभा रहा मेरठ संग्रहालय, जानें खासियत

Government Freedom Struggle Museum Meerut: मेरठ के राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में स्‍थानीय लोगों के साथ विदेशी सैलानियों की आमद भी बढ़ रही है. संग्रहालय परिसर के अंदर ही एक म्यूजियम भी बनाया गया है जिसमें स्वाभिमान, संकल्प, संघर्ष, संग्राम, स्वराज नाम से गैलरी भी बनाई गई. (रिपोर्ट: विशाल भटनागर)

First Published: