मेरठ. पश्चिम उत्तर प्रदेश की क्रांति भूमि मेरठ में बनाए गए राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में मेरठ वासियों के साथ-साथ विदेशी सैलानी भी क्रांति के इतिहास जानने के लिए रुचि दिखा रहे हैं. दरअसल गत वर्ष में यहां इंग्लैंड, अमेरिका, श्रीलंका सहित अन्य देशों के नागरिक भी इतिहास को हाईटेक गैलरी में देखते हुए नजर आए हैं.
कुछ दिन पूर्व श्रीलंका से आए सैलानियों द्वारा भी परिसर के अंदर बनी हाईटेक गैलरी में संपूर्ण इतिहास को एलईडी चित्र के माध्यम से समझने का प्रयास किया. परिसर में ही कार्यरत हरिओम शुक्ला ने बताया कि सैलानियों द्वारा लगभग 2 घंटे तक प्रत्येक चित्र और एलईडी के माध्यम से इतिहास को समझने का प्रयास किया. उन्होंने हाईटेक गैलरी की प्रशंसा भी की.
आजादी के इतिहास को संग्रहालय में संजोया गया है. जहां सिर्फ मेरठ ही नहीं बल्कि देशभर के विभिन्न राज्यों में जिस प्रकार क्रांति की ज्वाला उत्पन्न हुई थी. उन घटनाओं को बारीकी से दर्शाया गया है. वहीं, परिसर की बात की जाए तो अमर जवान ज्योति, अशोक स्तम्भ, शहीद मंगल पांडे की प्रतिमा भी यहां लगाई गईं हैं.
संग्रहालय परिसर के अंदर ही एक म्यूजियम भी बनाया गया है जिसमें स्वाभिमान, संकल्प, संघर्ष, संग्राम, स्वराज नाम से गैलरी भी बनाई गई. स्वाभिमान में जहां मेरठ से जुड़ी सभी घटनाओं का उल्लेख किया गया है. वहीं, अन्य गैलरी में देशभर में हुई क्रांति की प्रमुख घटनाओं को एलईडी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है.
IPL 2023: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे 9 अफ्रीकी सुपरस्टार, एक टीम का कप्तान नदारद, धोनी को सबसे कम नुकसान
पहले पति से नहीं बन पाई बात, तो दूसरी बार की शादी, इन 6 टीवी एक्ट्रेस ने प्यार को दिया दूसरा चांस
21 छक्के और 299 रन, टी20 टूर्नामेंट में उठाया था बवंडर, अब मिली KKR की कप्तानी
गजब! 18 साल की उम्र में कमाए 160 करोड़, सोशल मीडिया के जरिए छापे नोट, अब हर पोस्ट का ये लड़की लेती है पैसा