PHOTOS: विदेशी पंछियों से गुलजार हस्तिनापुर बर्ड सेंक्चुअरी, अद्भुत दृश्य के दीदार को पहुंच रहे लोग

मेरठ.आजकल मेरठ के हस्तिनापुर का दृश्य सुंदर व आकर्षक विदेशी चिड़ियों की चहचहाहट से गुलजार है. नजारा ऐसा खूबसूरत कि आपको नजरें हटाने का मन नहीं करेगा. मेरठ से तकरीबन साठ किलोमीटर दूर वेटलैंड में एक से बढ़कर एक बर्ड्स मानों कह रही हैं यहां आकर आनंद आ गया. (फोटो - उमेश श्रीवास्तव)

First Published: