मेरठ : मुसाफिरों की सुरक्षा के लिए ई-रिक्शा से राइट एंट्री-एग्जिट बंद करवाने की हिदायत

मेरठ. ई-रिक्शा ने अब तमाम शहरों में अपनी पैठ बना ली है. जो रिक्शा चालक पहले पैडल वाला रिक्शा चलाया करते थे, उनमें से तकरीबन सभी ने अब खुद को ई-रिक्शे में शिफ्ट कर लिया है. इस ई-रिक्शे का फायदा यह है कि इससे मानव श्रम की तो बचत होती ही है, सवारियों की जेब पर भी बोझ कम पड़ता है. इसके अलावा ई-रिक्शा चालक दिन में अब आसानी से कई चक्कर लगा लिया करते हैं. इससे उनकी कमाई भी बढ़ी है. लेकिन मेरठ ट्रैफिक पुलिस की निगाह में ई-रिक्शा की बनावट में एक बड़ी खामी है, जिसकी वजह से दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं. इस खामी को दूर करने के मद्देनजर मेरठ ट्रैफिक पुलिस ने ई-रिक्शा मालिकों को निर्देश दिया कि वे अपने वाहन की दाहिनी तरफ लोहे की जाली या रॉड लगवाएं. एसपी ट्रैफिक ने वाहन निर्माताओं से भी अपील की है कि नए ई-रिक्शा के उत्पादन के वक्त ही उसकी दाहिनी तरफ लोहे की रॉड या जाली लगवा दें तो बेहतर होगा.

01

मेरठ ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि ई-रिक्शा में फिलहाल दोनों तरफ से उतरने की जगह बनी हुई है. लिहाजा इस वाहन से यात्रा करनेवाले लोग दाहिने तरफ से भी उतर जाते हैं और चढ़ जाते हैं. इसकी वजह से दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं.

02

ई-रिक्शा की डिजायनिंग को लेकर एसपी ट्रैफिक का कहना है कि ये बेहद की खतरनाक है. आए दिन इससे दुर्घटनाओं की खबर सामने आती रहती हैं. इनमें से अधिकतर हादसे तब होते हैं, जब कोई व्यक्ति दाहिने साइड से उतरने की कोशिश करता है.

03

एसपी ने साफ तौर पर कहा कि ई-रिक्शा में राइट साइड से उतरने का प्रावधान खत्म होना चाहिए. एसपी ट्रैफिक ने ई-रिक्शा निर्माताओं से भी अपील की है कि राइट साइड में अगर वे वाहन में जाली या रॉड लगवाएं तो बेहतर होगा.

04

एसपी ने बताया कि 11 जनवरी से मेरठ में ऑपरेशन ई-रिक्शा चलाया जाएगा. ट्रैफिक पुलिस आजकल ई-रिक्शा चालकों को इस बाबत जागरूक भी कर रही है. ओवरलोडिंग से होने वाले नुकसान और हादसे की बात भी समझाई जा रही है.

05

एसपी ट्रैफिक का कहना है कि हमारे देश में लेफ्ट साइड में ही चलने का या सवारी को उतरने का नियम है. दोनों तरफ उतरने की सुविधा देने से जाम भी लगता है. अगर एक साइड से लोग चढ़ेंगे या उतरेंगे तो जाम से भी लोगों को छुटकारा मिलेगा.

06

एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि उन्होंने इस बाबत निर्देश दिया है कि ई-रिक्शा में राइट साइड लोहे की जाली अथवा रॉड लगाया जाए, ताकि इस तरफ से यात्री न चढ़ें और न ही उतरें.

  • 06

    मेरठ : मुसाफिरों की सुरक्षा के लिए ई-रिक्शा से राइट एंट्री-एग्जिट बंद करवाने की हिदायत

    मेरठ ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि ई-रिक्शा में फिलहाल दोनों तरफ से उतरने की जगह बनी हुई है. लिहाजा इस वाहन से यात्रा करनेवाले लोग दाहिने तरफ से भी उतर जाते हैं और चढ़ जाते हैं. इसकी वजह से दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं.

    MORE
    GALLERIES