मेरठ के रहने वाले प्रियम गर्ग ने अपने टैलेंट से क्रिकेट की दुनिया में सनसनी मचा दी है. अंडर 19 में शानदार कप्तानी और अब आईपीएल 2020 टूर्नामेंट में शानदार पर्फॉर्मेंस से 20 वर्षीय प्रियम ने सबका दिल जीत लिया है
प्रियम गर्ग ने IPL में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए मात्र तेइस गेंदों में पचास रन बनाए थे. टूर्नामेंट खत्म होने के बाद मेरठ के किला परीक्षितगढ़ में अपने गांव पहुंचे प्रियम गर्ग ने न्यूज़ 18 को बताया कि उनकी पर्फामेंस देख महेंद्र सिंह धोनी ने उनकी पीठ थपथपाई और कहा- Well Played Buddy
प्रियम गर्ग के संघर्ष का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भले ही उनके पिता आज की तारीख में ट्रांसपोर्टर हैं लेकिन किसी समय वो गली-गली घूमकर दूध बेचा करते थे. एक दूध बेचने वाले का बेटा अपनी टैलेंट की बदौलत आज क्रिकेट की दुनिया में नाम रोशन कर रहा है
प्रियम मेरठ के भामाशाह मैदान को प्रणाम करते हुए कहते हैं कि इस मैदान ने उन्हें संजीवनी दी है. टीम इंडिया के लिए खेलने वाले प्रवीण कुमार, भुवनेश्वर कुमार, कर्ण शर्मा हों, कार्तिक या प्रियम गर्ग सही मायने में यह ग्राउंड इनके लिए वरदान साबित हुआ है