मेरठ. कुंभ के बाद यूपी के सबसे चर्चित नौचंदी मेले में आज भी मौत का ऐसा खेल खेला जाता है कि लोग दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं. इस खेल के कलाकार अपनी जान की बाज़ी लगाकर जनता का मनोरंजन करते हैं. मल्टीप्लेक्स और मॉल कल्चर के इस दौर में जब लोग इस खेल को देखते हैं तो उन्हें लगता है जैसे वो पुराने ज़माने में लौट गए हैं.
आज के इस हाईटेक युग में ऐसा खेल देखना अब सपनें सरीखा ही हो गया है, लेकिन नौचंदी मेले में आज भी पुरानी परम्पराएं ज़िन्दा हैं. यहां मौत का खेल आज भी दिखाया जाता है. मौत के कुएं के अंदर कई कारें और मोटसाइकिलें एक साथ दौड़ते हैं. हल्की सी चूक और व्यक्ति दुर्घटना का शिकार हो जाए. इसलिए इस खेल को मौत का कुआं कहा जाता है. क्या बड़े क्या बच्चे सभी मौत के कुएं वाले इस खेल को देखकर रोमांचित हो जाते हैं.
एक तरफ मौत का खेल तो दूसरी तरफ एक से बढ़कर एक झूले. नौचंदी मेले में एक से बढ़कर एक झूला बरबस ही सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है. इन झूलों में बड़े बड़ों की सिट्टी पिट्टी गुम हो जाती है. झूले झूलकर लोग यादों के गलियारों में खो जाते हैं. मेरठ के नौचंदी मेले में आज कुछ लोगों से हमने बात की तो उन्होंने बताया कि ये मेला 1857 की क्रांति का भी गवाह रहा है और इस बार तो यहां विज्ञान का भी अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है.
यही नहीं इस मेले का ख़ानपान भी निराला है. यहां आज भी ऐसा पराठा बनता है जिसे आप ग्लोबल पराठा कह सकते हैं. कई फीट के इस पराठे को देखकर भी दूसरे राज्यों से आए लोग हैरान रह जाते हैं. वाकई में नौचंदी मेले के रंग निराले हैं अऩोखे हैं. यहां कुम्भ के बाद यूपी के सबसे चर्चित मेरठ के नौचंदी मेले का निराला इतिहास है. खानपान झूलों के साथ अब यहां विज्ञान का भी अनूठा संगम देखने को मिलता है.
मुगलकाल से चले आ रहे नौचंदी मेले में शहर के कई स्वतंत्रता आंदोलनों को महसूस किया. स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष की जहां नौचंदी गवाह बनी, वहीं शहादत के दर्द को भी मेले ने करीब से महसूस किया. अत्याचार और बगावत के सुरों को भी इस नौचंदी ने खूब सुना. यहीं नहीं 1857 का संग्राम देखने का गौरव भी नौचंदी से अछूता नहीं रहा.
नारायण मूर्ति के दामाद हैं ऋषि सुनक, कभी क्वीन एलिजाबेथ से ज्यादा थी पत्नी की इनकम
रणबीर कपूर ने शर्टलेस होकर वाणी कपूर के साथ करवाया सिजलिंग फोटोशूट, तस्वीरों में दिखी खूबसूरत केमेस्ट्री
Raashi khanna Pics: क्या आपने देखा राशि खन्ना का अभी तक का सबसे सिजलिंग अवतार? लोगों की थमी निगाहें!
चाणक्य नीति: ऐसे करें परफेक्ट जीवनसाथी का चुनाव, इन गुणों पर ध्यान देकर चुनें बेस्ट लाइफ पार्टनर