Home / Photo Gallery / uttar-pradesh /omg news city traffic system improved with integrated traffic management system nodark

OMG! आईटीएमएस सिस्टम लागू होने से रातों-रात सुधर गई मेरठ की ट्रैफिक व्यवस्था, जानें क्‍या है खासियत?

Integrated Traffic Management System in Meerut: ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर वाहन चलाने के लिए मशहूर मेरठ में अब यातायात व्यवस्था रातों रात सुधर गई है. इसके पीछे अहम कारण शहर में आईटीएमएस व्यवस्था लागू होना है. वहीं, एसपी ट्रैफिक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि मेरठ के नौ चौराहों पर रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन के तहत चालान होगा.

01

अजी हम नहीं सुधरेंगे! ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखने वाले ढीठ इस डायलॉग को यदा कदा सुनाया करते थे, लेकिन जब से मेरठ में आईटीएमएस व्यवस्था लागू हुई है अच्छे अच्छे ढीठ सुधर गए हैं.

02

यही नहीं, अब लोग मुस्कुराते हुए हेलमेट लगा रहे हैं, तो फोर व्हीलर में सीट बेल्ट लगा रहे हैं. इसके अलावा रेड लाइट देखते ही रुक रहे हैं.

03

मेरठ के चौराहों का नजारा रातों रात बदल जाएगा किसी ने सोचा नहीं था, लेकिन ट्रैफिक की नई व्यवस्था का मेरठवासियों पर कुछ ऐसा असर हुआ कि एकाएक सिस्टम बदल गया.

04

मेरठ के नौ चौराहों पर आईटीएमएस सिस्टम लगा दिया गया है. एसपी ट्रैफिक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि इन चौराहों पर रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन के तहत चालान होगा. इसके साथ रेड लाइन जंप करने वालों का ऑटोमेटिक चालान वाहन मालिक के घर तक पहुंच जाएगा.

05

एसपी ट्रैफिक ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत मेरठ का चयन आईटीएमएस के लिए किया गया था. जापान की एक कंपनी ने मेरठ के नौ चौराहों का चयन आईटीएमएस के लिए किया था, जहां अब नजारा बदला बदला सा है.

06

एसपी ट्रैफिक ने बताया कि मेरठ के तेजगढ़ी चौराहा, जेल चुंगी चौराहा, साकेत चौराहा, एल ब्लॉक चौराहा, हापुड़ अड्डा चौराहा, गांधी आश्रम चौराहा सहित नौ चौराहों पर आईटीएमएस व्यवस्था लागू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर भी चौराहों पर लगाया गया है. वहीं, सभी नौ चौराहा एसओएस सिस्टम के तहत भी लैस हैं. साथ ही बताया कि पब्लिक की जागरुकता के लिए भी चौराहों पर व्यवस्था की गई है. बता दें कि बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आईटीएमएस का निरीक्षण करने के साथ तत्काल व्यवस्था शुरू करने के निर्देश दिए थे.

  • 06

    OMG! आईटीएमएस सिस्टम लागू होने से रातों-रात सुधर गई मेरठ की ट्रैफिक व्यवस्था, जानें क्‍या है खासियत?

    अजी हम नहीं सुधरेंगे! ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखने वाले ढीठ इस डायलॉग को यदा कदा सुनाया करते थे, लेकिन जब से मेरठ में आईटीएमएस व्यवस्था लागू हुई है अच्छे अच्छे ढीठ सुधर गए हैं.

    MORE
    GALLERIES