Home / Photo Gallery / uttar-pradesh /OMG! दीपावली 2021 को खास बनाएंगे तैरने वाले दीये, मेरठ की महिलाओं ने किया करिश्मा, देखें Photos...

OMG! दीपावली 2021 को खास बनाएंगे तैरने वाले दीये, मेरठ की महिलाओं ने किया करिश्मा, देखें Photos

मेरठ के एक स्वयं सहायता समूह (Self Help Group) की महिलाओं ने ऐसा दीया (Floating Lamp) तैयार किया है जो पानी में तैरता है. आमतौर पर कोई भी दीया रोशनी तो देता है लेकिन पानी में शायद ही आपने दीयों (Lamp) को तैरते देखा हो. लेकिन मेरठ के दीपावली मेले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने पानी में तैरने वाला दीया बाजार में उतार दिया है. इस दीए की खूब डिमांड है. 150 से 200 रुपए तक में यह दीया आसानी से बिक रहा है, जिससे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान आ गई है. गाय के गोबर से बने इस शानदार दीए को देखकर सभी हतप्रभ हैं. दीपावली मेले में मार्केटिंग करने आ रहे लोगों का कहना है कि इस बाद घर पर वे यही दीए जलाएंगे.

01

मेरठ. जिले के एक स्वयं सहायता समूह (Self Help Group) की महिलाओं ने ऐसा दीया (Floating Lamp) तैयार किया है जो पानी में तैरता है. आमतौर पर कोई भी दीया रोशनी तो देता है लेकिन पानी में शायद ही आपने दीयों (Lamp) को तैरते देखा हो. लेकिन मेरठ के दीपावली मेले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने पानी में तैरने वाला दीया बाजार में उतार दिया है. इस दीए की खूब डिमांड है. 150 से 200 रुपए तक में यह दीया आसानी से बिक रहा है, जिससे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान आ गई है. गाय के गोबर से बने इस शानदार दीए को देखकर सभी हतप्रभ हैं.

02

दीपावली मेले में मार्केटिंग करने आ रहे लोगों का कहना है कि इस बाद घर पर वे यही दीए जलाएंगे. लोगों का कहना है कि यह दीया वे इसलिए भी खरीद रहे हैं ताकि हर घर रोशनी के त्योहार रोशन हो. आमतौर पर गोबर से नालियां नाले चोक रहते हैं लेकिन इसी गोबर को मेरठ की महिलाओं ने कमाई का जरिया बना लिया है.

03

बकायदा पैकेट में पैककर 151 रुपए में 4 दीए बेचे जा रहे हैं. यही नहीं पूजा के लिए विशेष तौर पर इन दीयों को सजाया गया है. दीपावली मेला देखने आ रहे लोगों के साथ-साथ नगर आयुक्त भी इन ग्रामीण महिलाओं की तारीफ करते नजर आए.

04

नगर आयुक्त का कहना है कि इस बार एक दीया रेहड़ी पटरी दुकानदार और गरीबों के घर में भी जले इसलिए दीपावली मेले में आकर खरीददारी करें और इन दुकानदारों का हौसला बढ़ाएं.

05

इन दीयों के अलावा मेरठ के विश्व प्रसिद्ध बैंड बाजा के सोजा-सामान और यहां की कैंचियों का स्टॉल भी खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. कैंची के स्टॉल पर हमें ऐसी कैंची देखने को मिली जो इससे पहले शायद ही आपने कभी देखी हो. इस कैंची से जिगजैग आकृति में कपड़ा कट जाएगा.

06

यानी इस बार दीपावली की खरीददारी करने के लिए मेले में सारा साजो सामान मौजूद हैं. फिर देर किस बात की, आप भी दीपावली मेला पहुंचिए और अपने घर के साथ-साथ गरीबों के घर भी रोशन कीजिए.

  • 06

    OMG! दीपावली 2021 को खास बनाएंगे तैरने वाले दीये, मेरठ की महिलाओं ने किया करिश्मा, देखें Photos

    मेरठ. जिले के एक स्वयं सहायता समूह (Self Help Group) की महिलाओं ने ऐसा दीया (Floating Lamp) तैयार किया है जो पानी में तैरता है. आमतौर पर कोई भी दीया रोशनी तो देता है लेकिन पानी में शायद ही आपने दीयों (Lamp) को तैरते देखा हो. लेकिन मेरठ के दीपावली मेले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने पानी में तैरने वाला दीया बाजार में उतार दिया है. इस दीए की खूब डिमांड है. 150 से 200 रुपए तक में यह दीया आसानी से बिक रहा है, जिससे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान आ गई है. गाय के गोबर से बने इस शानदार दीए को देखकर सभी हतप्रभ हैं.

    MORE
    GALLERIES