नई दिल्ली. दिवाली (Diwali) आने में कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में लोग दिवाली की तैयारी में जुट गए हैं. कोई पूजा करने के लिए सामान खरीद रहा है तो कोई घर को सजाने के लिए डेकोरेटेड आइटम्स (Decorated Items). वहीं, मार्केट्स और दुकानें भी तरह-तरह के दिये और अन्य सामानों से सज गए हैं. इस बार मार्केट में देसी आइटम्स की ज्यादा डिमांड हो रही है. इलके चलते मार्केट से चाइनीज प्रोडक्ट्स (Chinese Products) लगभग गायब हैं.
वहीं, बात अगर उत्तर प्रदेश की करें तो यहां के मेरठ में दिवाली को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. दीपावली के आइटम्स से सारे मार्केट पट गए हैं. मिट्टी के बने प्रोडक्ट्स दुकानों पर ज्यादा बिक रहे हैं. पर कोरोना वायरस की वजह से इस बार पिछले साल की तरह बिक्री नहीं हो रही है. ऐसे में दुकानदारों को उतना फायदा नहीं हो रहा है.
मेरठ में सजावटी टेराकोटा आइटम बेचने वाले दुकानदारों का कहना है कि उनका व्यवसाय कोरोना की वजह से प्रभावित हुआ है. वहीं, एक अन्य दुकानदार ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते दुकान पर ग्राहक बहुत कम आ रहे हैं. व्यापार बहुत कम है, जबकि हम कोई चीनी वस्तु नहीं बेच रहे हैं.
बता दें कि बीते दिनों जयपुर से खबर सामने आई थी कि यहां पर गाय के गोबर (Cow-Dung) के दिये लोगों के बीच आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं. इसके लिए महिलाएं लगातार गोबर के दिये बना रही हैं, ताकि दिवाली पर ग्राहकों की डिमाड पूरी की जा सके. कहा जा रहा है कि गोबर के दिये इको-फ्रेंडली (Eco-Friendly) हैं. इनसे पर्यावारण का कोई नुकसान नहीं होगा. ये मिट्टी में आसानी से मिल जाएंगे, जिससे जमीन की उर्वरक शक्ति और बढ़ जाएगी.
तब कहा जा रहा था कि राजस्थान में इस बार गोबर के दिये की मांग खूब हो रही है. यही वजह है कि राजधानी जयपुर में गाय के गोबर से महिलाओं का एक समूह इको-फ्रेंडली दिये तैयार कर रहा है. हर दिन 100 महिलाएं 1000 दिये तैयार कर रही हैं. एक महिला ने कहा कि आजकल चीन के बने आइटम्स का इस्तेमाल दिवाली में ज्यादा किया जाने लगा है. इससे वातावरण में प्रदूषण बढ़ रहा है, क्योंकि ये आसानी से विघटित नहीं होते हैं. (फाइल फोटो- न्यूज18 हिन्दी)
Photos: दिल्ली में किसानों का जमकर हंगामा, पुलिस से कई जगह झड़प
Republic Day: आसमान में दिखी भारत की ताकत, राफेल समेत गरजे कई विमान
Republic Day 2021: लद्दाख में माइनस 25 डिग्री तापमान में ITBP जवानों ने मनाया गणतंत्र दिवस
वरुण धवन और नताशा की इन तस्वीरों को कहीं आपने तो नहीं कर दिया मिस, देखें Unseen Pics