मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो हैरान करने वाला है. यहां एक पिता का कहना है कि उसका बेटा लगभग डेढ़ साल से लापता है और आज तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है. रोते-रोते ये पिता अपना दर्द बयां करते हुए कहते हैं कि उन्होंने इसकी रिपोर्ट भी थाने में लिखवाई है लेकिन आज तक उनके लाल का कोई पता नहीं चल पाया है.
पिता का कहना है कि वह हर जगह अपने लापता हुए बेटे की सुनवाई की गुहार लगा चुके हैं लेकिन अभी तक उन्हें अपना अट्ठारह साल के बेटे का कोई पता नहीं चल पाया है. पिता का कहना है कि वह बीजेपी के बूथ अध्यक्ष भी हैं. परेशान होकर इस पिता को जब कोई रास्ता नहीं सूझा तो उसने अपने घर के बाहर मेरठ से पलायन का पोस्टर लगाया है.
मेरठ के जागृति विहार सेक्टर-5 के रहने वाले शख्स का नाम सौमित्र शर्मा है. उनका कहना है कि लगभग डेढ़ साल पहले इनका बेटा विशाल शर्मा, जो 18 साल का था, अपने दोस्त के साथ गया था. दोस्त तो वापस आ गया लेकिन उनका बेटा आज तक वापस नहीं आया. सौमित्र शर्मा का कहना है कि उसका बेटा घर से कुछ गोल्ड और कैश लेकर गया था.
अपने बेटे की याद में पिता का बुरा हाल है. वो बार-बार सरकार से यही गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें उनके लाल से मिलवा दें. बेटे के गम में मां रितु शर्मा भी परेशान रहती हैं. मां का कहना है कि घर में सबसे बड़ा बेटा वही था और उसी से आस थी कि वो उनके बुढ़ापे की लाठी बनेगा. मां का कहना है कि पिछले डेढ़ साल से ऐसे हालात हो गए हैं कि न जीते बन रहा है न मरते.
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है और दारोगा इस मामले की जांच कर रहे हैं. सर्विलांस की मदद भी ली जा रही है और जल्द से जल्द बच्चों को रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है.
नुसरत भरुचा का ग्रे जंपसूट में सुपर बोल्ड अवतार वायरल, फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा
शराब के चक्कर में करोड़पति से भिखारी बने शख्स की कहानी, तस्वीरों की जुबानी
मौनी रॉय की दिलकश अदाओं से नजरें हटाना हुआ मुश्किल, देखें वायरल PHOTOS
गुजरात: केवड़िया में स्वदेशी हथियारों की प्रदर्शनी में PM मोदी ने की शिरकत, दिखे कई आधुनिक हथियार