मेरठ. 20 महीने पहले मेरठ (Meerut) से फरार ढाई लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो (Badan Singh Baddo) की कहानी में कई खूबसूरत हसीनाओं ने एंट्री मारी है. मेरठ से लेकर दिल्ली तक बद्दो की मददगार इन हसीनाओं पर पुलिस अब शिकंजा कस रही है. विदेश भागने की आशंका के चलते मेरठ पुलिस बद्दो की तलाश में इंटरपोल (Interpol) और सीबीआई (CBI) की मदद भी ले रही है.
28 मार्च 2019 को मेरठ के मुकुटमहल होटल से फरार हुआ कुख्यात गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो साकेत इलाके में शहर के नामचीन डाक्टर की बेटी अदिति के इस पार्लर तक पहुंचा था. पुलिस को पता चला है कि अदिति ने यहां उसके दाढ़ी और सिर के बालों में बदलाव करके उसका हुलिया बदला और उसे उसके खास दोस्त भानु प्रताप सिंह के घर अपनी कार से छोड़कर आई थी. अदिति बद्दो की कई साल पुरानी गर्लफ्रैंड है.
पुलिस जांच में सामने आया है कि अदिति की खास दोस्त गुड़गांव की प्रीति भी बद्दो की पुरानी गर्लफ्रैंड रही है. दिल्ली, गुड़गांव में स्लिमजोन नाम की फिटनेस चेन की मालकिन प्रीति ने बदनसिंह बद्दो को न केवल शरण दी, बल्कि उसकी सुरक्षित फरार होने में भी उसने बड़ी भूमिका निभाई है. (File Photo)
जांच में पता चला कि प्रीति और बदनसिंह बद्दो के बच्चे देहरादून के एक ही स्कूल में पढ़ते थे, जहां प्रीति और बददो की पहली मुलाकात हुई थी. पूरे देश के अखबारों के अब बदनसिंह बद्दो के इश्तेहार छापे जा रहे हैं. पुलिस को बद्दो की तलाश है. ढाई लाख के इनाम में बदनसिंह बद्दो चाहिए. जिंदा....या फिर मुर्दा.
मेरठ के एसएसपी अजय कुमार साहनी कहते हैं कि जांच में एसटीएफ की टीम भी लगी हुई है. बद्दो के खिलाफ उसकी संपत्तयो की कुर्की जब्ती की कार्रवाई भी की गई है.
मेरठ पुलिस ने बीते कुछेक महीनों में बदनसिंह बद्दो की फरारी और उसको आर्थिक मदद पहुंचाने वाले 17 लोगो पर बड़ी कार्रवाई की है. इनमें 5 पुलिसवाले हैं और 12 बद्दो के जिगरी यार हैं. पुलिसवाले बर्खास्त हुए हैं और बद्दो के साथी जेल की सलाखों के पीछे पहुंचे हैं. (File Photo)
मेरठ पुलिस ने 4 दिन पहले फरारी के केस में बद्दो और उसके बेटे सिकंदर के खिलाफ भी कोर्ट में चार्जशीट कोर्ट में फ़ाइल कर दी है. पुलिस अब सबके खिलाफ़ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करने जा रही है.
आयुष्मान खुराना ने पत्नी ताहिरा कश्यप को रोमांटिक नोट लिखकर किया बर्थडे विश, पोस्ट की उनकी तस्वीरें
PICS: 67 साल से नहीं नहाया है 87 साल का यह बुजुर्ग, रहने का ढंग है अनोखा
अमेरिका के नए राष्ट्रपति Joe Biden अगले 100 दिन में करेंगे ये काम, दुनिया की रहेगी नज़र
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ा