RRTS and local transit services से जुड़े 4 स्टेशन : मेरठ साउथ, शताब्दी नगर, बेगमपुल और मोदीपुरम. एलिवेटेड रूट 68.03 km और अंडरग्राउंड रूट 14.12 km होगा. घनी आबादी वाले मेरठ और दिल्ली में रूट अंडरग्राउंड रहेगा. पूरे रूट को 180 km/h की मैक्सिमम स्पीड के अनुसार तैयार किया गया है. इसकी एवरेज स्पीड 100 km/h रहेगी.
दुहाई डिपो को मिलाकार मेरठ का साउथ सेक्शन जनवरी 2023 से शुरू होने की उम्मीद है. वहीं 16.60 km का हजरत निजामुद्दीन—साहिबाबाद जनवरी 2024 तक शुरू होगा. इसके बाद बचा हुआ 37.40 km का मेरठ साउथ से मोदीपुरम तक का ट्रैक जुलाई 2024 तक पूरा हो जाएगा. इस प्रोजेक्ट में दस हजार से ज्यादा मजदूर काम कर रहे हैं. साथ ही 1100 से ज्यादा इंजीनियर्स जुड़े हुए हैं.
लंगूर के सिर में फंसा लोटा, मदद के लिए 3 दिन तक खुद से चिपकाए घूमती रही बेचैन मां, देखें- Photos
IPL 2022: फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों को नहीं किया रीटेन, दमदार प्रदर्शन करके अपनी ही टीम पर पड़े भारी
Photos: उमरान मलिक का टीम इंडिया में चयन होने पर जम्मू-कश्मीर में जश्न, पिता ने कहा- देश का शुक्रगुजार हूं
उत्तरकाशी का यह अलौकिक पेड़ खुद में समेटे है 20 विशाल देवदार, ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट से मंडराया खतरा