चलती फिरती दुकान है ये वंडर कार, Photos देख आप भी कहेंगे गजब!

आपदा को अवसर में बदलना तो कोई इनसे सीखे. कोरोना काल में मेरठ (Meerut) के इस टैक्सी चालक का व्यापार ठप हो गया. बंदे ने दिमाग लगाया और अपनी लक्जरी काल को मॉडिफाई कर चलती फिरती दुकान बना दी. अब जाहिद हाईवे में कहीं भी अपनी कार लगा कर दुकान लगा लेता है. जाहिद की इस अनोखी सोच की चर्चा भी हर तरफ है.

01

कोरोना काल में जब मेरठ के टैक्सी चालक जाहिद का व्यापार ठप हो गया तो उसने अपनी लक्जरी कार को ऐसा मॉडिफाई कराया कि उसकी कार चलती फिरती दुकान बन गई. अब हाईवे पर कहीं भी ये शख्स अपनी दुकान सजा लेता है और अच्छी खासी कमाई करता है. ये कार किसी टार्जन कार से कम नहीं.

02

आपने टार्जन कार पर बनी फिल्म देखी होगी कि कैसे कार अपने मालिक की मदद करती है. आज हम आपको एक ऐसे कार मालिक से मिलवाएंगे जिनके लिए भी कार किसी टार्जन कार से कम नहीं है. कोरोना काल में जब मेरठ के एक टैक्सी चालक का व्यापार ठप हो गया, तो उसने अपनी कार को ऐसा मॉडिफाई कराया कि वो टार्जन कार बन गई. इस शख्स ने अपनी कार में ही दुकान बना दी.अब ये कार जिसके पहिए कोरोना काल में थम गए थे अब दुकान बनक...

03

कार के उपर बाकयदा एक लकड़ी का बॉक्सा लगया गया है. लकड़ी के इसी बॉक्स में कोल्ड ड्रिंक. स्नैक्स आदि रखकर जाहिद कहीं भी हाईवे पर अपनी दुकान सजा लेते हैं. जाहिद की जहां इच्छा होती है कार लेकर चल देते हैं. जहां रुक गए वहीं दुकान सज गई. जाहिद ने कार को ऐसा मॉडिफाई कराया कि आने जाने वाले लोग हैरत में पड़ जाते हैं.

04

कार के उपर बाकयदा एक लकड़ी का बॉक्सा लगया गया है. लकड़ी के इसी बॉक्स में कोल्ड ड्रिंक. स्नैक्स आदि रखकर जाहिद कहीं भी हाईवे पर अपनी दुकान सजा लेते हैं. जाहिद की जहां इच्छा होती है कार लेकर चल देते हैं. जहां रुक गए वहीं दुकान सज गई. जाहिद ने कार को ऐसा मॉडिफाई कराया कि आने जाने वाले लोग हैरत में पड़ जाते हैं.

05

कार के उपर बाकयदा एक लकड़ी का बॉक्सा लगया गया है. लकड़ी के इसी बॉक्स में कोल्ड ड्रिंक. स्नैक्स आदि रखकर जाहिद कहीं भी हाईवे पर अपनी दुकान सजा लेते हैं. जाहिद की जहां इच्छा होती है कार लेकर चल देते हैं. जहां रुक गए वहीं दुकान सज गई. जाहिद ने कार को ऐसा मॉडिफाई कराया कि आने जाने वाले लोग हैरत में पड़ जाते हैं.

06

जाहिद अपनी इस मॉडिफाई कार को स्टार्टअप की संज्ञा देते हैं. जाहिद कहते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर उन्होंने ऐसा स्टार्टअप तैयार किया है. जाहिद का कहना है कि पीएम मोदी आत्मनिर्भर बनने की बात हमेशा कहते रहते हैं और यही बात उनके दिल में ऐसी घर की कि उन्होंने कमाई का ये नया जरिया ढूंढ लिया.

  • 06

    चलती फिरती दुकान है ये वंडर कार, Photos देख आप भी कहेंगे गजब!

    कोरोना काल में जब मेरठ के टैक्सी चालक जाहिद का व्यापार ठप हो गया तो उसने अपनी लक्जरी कार को ऐसा मॉडिफाई कराया कि उसकी कार चलती फिरती दुकान बन गई. अब हाईवे पर कहीं भी ये शख्स अपनी दुकान सजा लेता है और अच्छी खासी कमाई करता है. ये कार किसी टार्जन कार से कम नहीं.

    MORE
    GALLERIES