इंजीनियर आसिफ ने केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ उठाते हुए अपना रोजगार शुरू किया. यही नहीं, इस शख्स ने बीस और लोगों को भी अपने यहां रोजगार दिया है. यकीनन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार आपदा को अवसर में बदलने की बात करते हैं. उनके इसी वाक्य को जीवन का सूत्र मानकर इंजीनियर आसिफ ने न सिर्फ अपनी ज़िन्दगी बदली बल्कि औरों के लिए वो मददगार साबित हो रहा है.
यही नहीं, इस दौरान उसने एक ऐसा इंस्ट्रूमेंट तैयार किया जो चलता फिरता जिम है. इस शख्स ने अपने प्रोडक्ट्स को पेटेन्ट भी कराया है. बीटेक, एमटेक आसिफ ने बताया कि उन्होंने अपना डबल विन्डो कूलर का प्रोजेक्ट बनाकर उसे पहले भारत सरकार की स्टार्ट अप इंडिया की वेबसाइट पर अपलोड कर उसका अनुमोदन प्राप्त किया. आसिफ कहना है कि कि स्टार्ट अप इंडिया योजना ने उनका जीवन बदलकर रख दिया है.
आसिफ ने कोरोना काल जैसी आपदा को अपने आइडिया से अवसर में तब्दील कर दिया है. केन्द्र सरकार की स्टार्टअप इंडिया योजना ने आसिफ का जीवन बदल कर रख दिया. जब लॉकडाउन के दौरान सभी घरों में मौजूद थे तो आसिफ ने घर में बैठकर सिर्फ समय नहीं बिताया बल्कि उसका सदुपयोग किया. इंजीनियर आसिफ ने लॉकडाउन के दौरान ऐसा कूलर तैयार किया जो न सिर्फ ठंडी हवा देता है बल्कि आरओ का पानी भी देता है.
आसिफ ने कोरोना काल जैसी आपदा को अपने आइडिया से अवसर में तब्दील कर दिया है. केन्द्र सरकार की स्टार्टअप इंडिया योजना ने आसिफ का जीवन बदल कर रख दिया. जब लॉकडाउन के दौरान सभी घरों में मौजूद थे तो आसिफ ने घर में बैठकर सिर्फ समय नहीं बिताया बल्कि उसका सदुपयोग किया. इंजीनियर आसिफ ने लॉकडाउन के दौरान ऐसा कूलर तैयार किया जो न सिर्फ ठंडी हवा देता है बल्कि आरओ का पानी भी देता है.
आसिफ ने जिला उद्योग केन्द्र से जानकारी प्राप्त कर डबल विन्डो कूलर बनाने का अपना प्रोजेक्ट वेबसाइट पर अपलोड कर पेटेन्ट कराया. बैंक ऑफ बडौदा से 25 लाख का ऋण आसान किश्तों से लिया और फिर अपना रोजगार शुरू कर दिया. आज की तारीख में आसिफ 20 बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करा चुके हैं. इसके अतिरिक्त इन्होंने सात नये प्रोजेक्ट भी शुरू किए हैं.
भोजपुरी की फैशनिस्टा हैं Nirahua की एक्ट्रेस Neelam Giri, दिखने में गॉर्जियस और बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ को देती हैं टक्कर
रेलवे ट्रैक पर समय गुजारने को मजबूर 500 परिवार, तस्वीरों में देखें असम में बाढ़ का रौद्र रूप
Russia Attack में सब खो चुकी Ukrainian महिला को मिला बड़ा सहारा, सबके साथ से ऐसे हुई नन्ही बेटी की सर्जरी
Cannes में पहुंचते ही पूजा हेगड़े के साथ हुई अनहोनी, खोया सूटकेस, हेयर ड्रेसर पड़ा बीमार और फिर...