सोनभद्र नरसंहार में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भावुक हो गईं.
इस मौके पर वो अपनी आंसू रोक नहीं पाई. प्रियंका गांधी ने आंचल से आंसू पोंछते हुए पीड़ित परिजनों को कहा कि हम आपके साथ खड़े हैं.
पुलिस ने उन्हें चुनार गेस्ट हाउस ले गई. जहां प्रियंका गांधी अपने समर्थकों के साथ रात भर रुकी और इस बात पर अड़ी रही की वे पीड़ितों के परिवार से बिना मिले नहीं जाएंगी.
इस नरसंहार में बिहार कैडर के एक आईएएस अधिकारी का भी नाम सामने आ रहा है. कहा जा रहा है कि 2 साल पहले पूर्व आईएएस आशा मिश्रा और उनकी बेटी ने यह जमीन ग्राम प्रधान यज्ञदत्त को बेच दी थी.